मुठभेड़ के दौरान मार गिराया कुख्यात नक्सली, अगवा डीलर के बेटे को छुड़ाने गई थी पुलिस

मुठभेड़ के दौरान मार गिराया कुख्यात नक्सली, अगवा डीलर के बेटे को छुड़ाने गई थी पुलिस
X
बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस अगवा डीलर के बेटे की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुटी है। इस बीच पुलिस की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ हुई।

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Naxal Encounter) बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय (Lakhisarai News) जिले में हुई है। मुठभेड़ जिले के पीरी बाजार थाना इलाके स्थित लठिया जंगल में हुई है। यहां पीरीबाजार थाना पुलिस बल और नक्सलियों के बीच जमकर मुढ़भेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराए जाने की जानकारी है। इसके अलवा पुलिस ने मौके से एक एके-47 राइफल (AK-47 Rifle) भी ज्बत की है।

एसपी अभियान अमृतेश कुमार की अगुवाई में पुलिस (Police) इन क्षेत्रों में लगातार रेडमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात में चानन से सटे सूर्यगढ़ा प्रखंड के पीरी बाजार थाना इलाके स्थित भगतपुर गांव से शनिवार की रात डीलर भागवत मेहता के पुत्र दीपक कुमार का अगवा उसके घर से कर लिया गया है। नक्सली उसे दक्षिण दिशा की तरफ पहाड़ी पर ले गए हैं। रात को ही सूचना पर पुलिस जब सक्रिय हुई और पहाड़ी की तरफ अपहर्ताओं का पीछा किया तो उधर से पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। इसके बाद बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली। बावजूद नक्सली डीलर के बेटे को लेकर जंगल मे दाखिल हो गए।

घटना की सूचना पीरीबाजार पुलिस को दी गई। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए नक्सलियों का पीछा किया। इसी क्रम में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ भी शुरू हो गई। वैसे इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारा गया। उसकी पहचान प्रमोद कोड़ा के तौर पर की गई है। बाकी नक्सली मौके से भागने में कामयाब रहे पर वो अपने साथी का शव नहीं ले जा पाए। मुठभेड़ के बाद भी अभी तक डीलर के बेटे को नक्सलियों के कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया है। लगातार पुलिस लगातार इन क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाए हुए है।

Tags

Next Story