पटना में मिला सहरसा एडीएम के बेटे का शव, परिजनों ने हत्या का शक जताया

बिहार (Bihar) में हत्या (Murder) समेत तमाम तरह की आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। अब ताजा हत्या मामला पटना (patna) के दीघा घाट से सामने आया है। यहां पर बदमाशों ने सहरसा के एडीएम पुरुषोत्तम पासवान के पुत्र दीपक पुरुषोत्तम की ईंट-पत्थरों से कुचलकर जान ले ली। बाद में शव को दीघा थाना इलाके स्थित दीघा घाट के निकट गंगा (Ganges) नदी में फेंक दिया गया। 30 वर्षीय युवक का शव बुधवार को देर शाम बरामद (dead body recovered) किया गया। युवक के सिर से खून बह रहा था। वहीं उसके शरीर पर भी कई जगहों पर जख्म के निशान थे। मौके से युवक दीपक की स्कूटी, कपड़े और पर्स भी बरामद हुआ है। पहचान होने के बाद दीघा थाना पुलिस ने (Police) शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले को हादसा मान रही है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत नदी में डूब जाने की वजह से हुई है। दूसरी ओर से पिता ने बेटे की हत्या कर दिए जाने के आरोप लगाए हैं।
युवक दीपक की मौत से दुखी परिजनों ने पुलिस पर भी मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का तर्क है कि पुलिस ने शव पर जख्म का मुआयना तक नहीं किया। बिना देखे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। उनका कहना है कि पुलिस की ओर से शव पर मिले जख्मों को कागज पर नहीं दिखाया गया है। परिजनों ने कहा कि इस वारदात के पीछे कोई गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि शव से कपड़ों को हटाकर ऐसे रखा है कि यह मामला आत्महत्या (suicide) नजर आए। पर यह साफ दिखाई दे रहा है कि हत्या करने के बाद दीपक की लाश को गंगा नदी में फेंका गया है। वहीं परिजनों ने इस मामले में पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने की मांग की है।
एक दिन पहले घर से निकला था युवक
जानकारी के अनुसार दीपक बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के जगत अपार्टमेंट में रहते थे। दीपक इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए हुए थे। दीपक मुंबई में नौकरी करते थे। लाकडाउन के दौरान वे घर पर आ गए थे। दीपक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे व इनका विवाह हो चुका था। दीपक की दो बेटियां हैं। अपने घर से दीपक मंगलवार को दिन में स्कूटी लेकर निकले थे। पर शाम तक आपने घर वापस नहीं लौटे सके। इस दौरान दीपक ने परिजनों को बताया था कि वह दीघा घाट जा रहे हैं। जिसके बाद परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS