यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में सक्रिय हुए लालू, राम गोपाल यादव समेत इन दिग्गज नेताओं से की मुलाकात

चारा घोटाला (fodder scam) मामले में बेल पर जेल से बाहर आए राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति (national politics) में एक्टिव होते हुए नजर आ रहे हैं। राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली (Delhi) में ही अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के घर पर ठहरे हुए हैं। इस बीच मीसा भारती के आवास पर बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव (Lalu Yadav) से बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav), पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) और कांग्रेस (Congress) सांसद अखिलेश प्रताप सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं। दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर इससे पहले भी लालू यादव से कई वरिष्ठ नेता मुलाकात कर चुके हैं।
नई दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर ठहरे राजद प्रमुख लालू यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय होते हुए नजर आ रहे हैं। मीसा भारती के आवास पर लालू प्रसाद यादव और अन्य दिग्गज नेताओं की यह मीटिंग उस वक्त हुई। जब ममता बनर्जी के दिल्ली में ही उपस्थित होने के बीच भाजपा (BJP) के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री. लालू प्रसाद यादव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। लंबे अरसे बाद पुराने सहयोगी लालूजी से मिलकर खुशी हुई।@laluprasadrjd @RJDforIndia pic.twitter.com/H2tV9KK3Gx
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 28, 2021
एनसीपी ने यूपी में विस चुनाव लड़ने का किया ऐलान
याद रहे लालू प्रसाद यादव से मिलने से एक दिन पूर्व ही एनसीपी की ओर से यह ऐलान किया गया कि पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी। अटकलें लगाईं जा रही हैं कि इस विषय को लेकर ही शरद पवार ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन किया है। इस कारण ही लालू प्रसाद यादव से हुई एनसीपी नेता शरद पवार की मुलाकात अहम माना जा रहा है।
मीसा भारती ने कही ये बात
वैसे उनकी बेटी मीसा भारती का कहना है कि ये सभी नेता खास तौर पर उनके पिता लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए आए थे। दूसरी ओर मुलाकात के बाद शरद पवार ने ट्वीट किया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने लालू यादव की सेहत का हाल चाल भी जाना। साथ ही कहा कि लंबे वक्त बाद अपने पुराने साथी लालू यादव से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई है। याद रहे पूर्व में 5 जुलाई को लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर ऐलान किया था कि वो बिहार की सियासत में भी जल्द लौटेंगे।
लालू यादव में अब नहीं है दम
वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव की इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है। सुशील मोदी ने कहा है कि वर्तमान में लालू प्रसाद यादव का कोई प्रभाव नहीं रहा है। इस कारण यूपी विस चुनाव को लेकर सपा, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं से लालू यादव की मुलाकात का कोई अर्थ नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी बिहार से बाहर कभी पांच विधानसभा सीट भी नहीं जीत सकी है। साथ ही लालू यादव अपने गृह राज्य में शक्तिहीन हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS