जेल अधीक्षक के घर जहां-जहां ली विजलेंस टीम ने तलाशी वहां-वहां से निकलने लगी नोटों की गड्डी और जूलरी

बिहार में एक बार फिर से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सहरसा जिले के जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के ठिकानों पर शुक्रवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) की टीम ने छापेमारी की। उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। जिसको लेकर जेल अधीक्षक के निवास स्थान ब्रह्मपुरा स्थित कृष्णा टोली रोड नंबर—5 पर पहुंची। हालांकि, उस दौरान जेल अधीक्षक घर पर नहीं थे। घर पर मौजूद महिलाओं ने जेल अधीक्षक के आने के बाद ही स्पेशल विजिलेंस (special vigilance unit) की टीम घर में प्रवेश कर सकी।
एसवीयू की टीम को घर के बाहर ही 10 मिनट से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा था। हालांकि, टीम ने घर में मौजूद महिलओं को जांच के आदेश का हवाला भी दिया था। स्पेशल विजिलेंस की टीम ने गोदरेज(godrejजेल अधीक्षक के घर जहां—जहां ली विजलेंस टीम ने तलाशी वहां—वहां से निकलने लगी नोटों की गड्डी और जूलरी
) अलमीरा, लैपटॉप (laptop) आदि को भी चेक किया। बताया गया है कि उनके घर से छापेमारी के दौरान टीम को जूलरी, डॉक्यूमेंट्स और नगदी मिली है। हालांकि, अभी छापेमारी कर टीम घर से बरामद की गई नगदी, जूलरी आदि का आकलन करने में जुटी हैै। यहां उन्होंने जेल अधीक्षक के परिजन और उनके फ्लैट में रहने वाले किरायेदारों से भी पूछताछ की है।
वहीं, जेल अधीक्षक (jail superintendent) के अलावा बिहटा के थाना प्रभारी रहे अवधेश कुमार झा (Awadhesh Kumar Jha) पर भी कार्रवाई की गई है। बालू के अवैध खनन में उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। पटना(Patna) के कुर्जी (kurji ) बालू और मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के सकरा स्थित पैतृक घर पर खबर लिखे जाने तक छापेमारी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS