सुरक्षाबलों ने ड्रोन कैमरे की खेप के साथ शख्स किया गिरफ्तार, पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

सुरक्षाबलों ने ड्रोन कैमरे की खेप के साथ शख्स किया गिरफ्तार, पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
बिहार के मधुबनी जिले में ड्रोन कैमरे की एक बड़ी खेप के साथ एक शख्स को दबोचा गया है। जिस क्षेत्र में सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली है। उसे काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

सुरक्षाबलों (security forces) ने बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले में ड्रोन कैमरे (Drone Camera) की एक बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को दबोचने में सफलता हासिल की है। चौंकाने वाला यह मामला बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित हरलाखी थाना इलाके (Harlakhi police station area) से सामने आया है। यहां नेपाल सीमा पर गंगौर परिसर में तैनात एसएसबी के जवानों ने 11 ड्रोन कैमरे के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया। एसएसबी जवानों द्वारा पकड़े गए तस्कर की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र स्थित पिपरौन गांव के रहने वाले विनय कुमार महतो के तौर पर हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) को इस सबंध में एक गुप्त जानकारी मिली। इसके बाद एसएसबी (SSB) के असिस्टेंट कमांडेंट यदुवीर सिंह नेगी ने मामले में एक्शन लेने का निर्देश दिया। इस पर गंगौर कैम्प के निकट एसएसबी के जवानों ने नेपाल की तरफ से आ रही एक वैन कार को तलाशी के लिए रोका। जांच करने पर वैन के अंदर से 11 ड्रोन कैमरे बरामद हुए। एसएसबी के जवानों ने वैन चालक को हिरासत में ले लिया। बाद में एसएसबी ने तस्कर को हरलाखी थाना पुलिस (Police) को सौंप दिया। पता चला है कि वैन ड्राइवर ड्रोन कैमरे की खेप को लेकर दिघीया बॉर्डर के रास्ते साहरघाट की तरफ जा रहा था।

यह भी ज्ञात हुआ है कि ये सभी ड्रोन कैमरे साहरघाट में सिकंदर कुमार नामक एक व्यक्ति को सौंपे जाने थे। हरलाखी थाना पुलिस ने एसएसबी के प्रतिवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस की ओर से गिरफ्त में आए आरोपी को जेल भेजे जाने की तैयारियां चल रही हैं। इस केस में पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि इन ड्रोन कैमरों को क्यों और किसने मंगवाया है।

Tags

Next Story