परीक्षा के दौरान छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, कॉलेज प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम

Matriculation Examination: बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ओर से मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज (MDDM College of Muzaffarpur) को भी मैट्रिक परीक्षाएं आयोजित कराए जाने के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसके चलते मुजफ्फरपुर एमडीडीएम कॉलेज परीक्षा सेंटर पर शुक्रवार को शादीशुदा छात्रा शांति देवी (Married student Shanti Devi) भी परीक्षा देने के लिए पहुंची हुई थी। इस बीच परीक्षा के लिए पहुंची छात्रा शांति देवी को अचानक प्रसव पीड़ा (pain during pregnancy) स्टार्ट हो गई। तुरंत मुजफ्फरपुर एमडीडीएम कॉलेज प्रशासन छात्रा शांति देवी को अस्पताल लेकर पहुंचा। अस्पताल में देर शाम को छात्रा ने एक स्वास्थ्य बेटे को जन्म दिया। दूसरी ओर महिला का पति बिरजू भी इस बात को लेकर बहुत प्रसन्न है कि सबकुछ बिल्कुल सही तरह से निपट गया। इसके बाद बच्चे के पिता बिरजू ने बेटे का नाम इम्तिहान रख दिया। चिकित्सकों के बताए अनुसार बच्चा और मां दोनों स्वस्थ्य हैं।
आगे की परीक्षाओं को भी जारी रखेंगी शांति देवी
बेटे को जन्म देने के बाद छात्रा शांति देवी ने कहा कि वो आगे की मैट्रिक परीक्षाओं को भी जारी रखेंगी। शांति का कहना है कि वो आगे की परीक्षाएं एम्बुलेंस से परीक्षा केंद्र पहुंचकर देंगी। छात्रा ने बताया कि प्रसव पीड़ा शुरू होने से पहले ही वो सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल कर चुकी थीं। उन्होंने ओएमआर शीट भी भरकर जमा कर दी थी। जब शांति देवी ने विषयगत प्रश्न हल करने शुरू किए तो उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उनके पास बैठी अन्य छात्राओं ने इस बात की सूचना तुरंत कक्ष परीक्षक को दी। तुरंत ही कक्ष परीक्षक ने सराहनीय कदम उठाते हुए छात्र को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था करवाई। बेटे को जन्म देने वाली शांति देवी बोचहां हाई स्कूल की छात्रा हैं। एमडीडीएम कॉलेज प्रशासन ने छात्रा के प्रसव पीड़ा शुरू होने की जानकारी तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को भी दी। जिसके बाद वो तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी व्यवस्थाएं कराईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS