परिजनों से तंग आकर प्रेमी टीचर को लेकर भाग गई छात्रा! Video Viral कर बताई सच्चाई

बिहार(Bihar) के बेतिया जिले में एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। एक छात्रा अपने ही कोचिंग टीचर को लेकर फरार हो गई। जिसका छात्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया हैै। यह पूरा मामला थाना एरिया के नवलपुर गांव की है। छात्रा के पिता ने नवलपुर थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। उधर, छात्रा ने खुद को बालिग बताते हुए पैरेंट्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो वायरल कर छात्रा ने पैरेंट्स पर अपने साथ मारपीट के अलावा अन्य गंभीर आरोप लगाए है।
वायरल वीडियो में 19 वर्षीय काजल कुमारी कह रही है कि 'मैं अपने प्रेमी शिक्षक (Teacher) को लेकर भागी हूं, पैरेंट्स और मेरा भाई शादी (Marriage) के खिलाफ थे। जबकि दोनों का पिछले लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। मैं उनके पास कोचिंग(coaching) पढ़ने जाती थी। पढ़ाई के दौरान दोनों में प्यार हुआ और तीन माह पहले कोचिंग पढ़ना छोड़ दिया था'। छात्रा ने कहा कि उनसे बात करने का मेरे परिजन विरोध करते थे। साथ ही मारपीट करते थे। परिजनों से तंग आकर में अपने प्रेमी बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं। मैं उनके साथ ही रहूंगी, उन्हें छोड़ नहीं सकती हूं।
छात्रा का कहना है कि उसके परिजनों ने प्रेमी और उसके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। अब यह वीडियो (Video) जमकर सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है। छात्रा(Student) के पिता रामनाथ साह की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की दी है। वीडियो वायरल के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैै। पुलिस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग बता रही है। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि परिजनों ने अपहरण (Apaharan) का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल दोनों की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS