Sunday Special: स्कॉटलैंड में भी है पटना, जानें इसे बसाने के पीछे की कहानी और क्या है बिहार से कनेक्शन?

Sunday Special: स्कॉटलैंड में भी है पटना, जानें इसे बसाने के पीछे की कहानी और क्या है बिहार से कनेक्शन?
X
इंग्लैंड के स्कॉटलैंड में भी पटना है। जिसका बिहार की राजधानी पटना से खासा नाता है। यह भी एक नदी के तट पर ही बसा है। कहा जाता है कि वर्ष 1802 में विलियम फुलटन ने इस गांव को अपनी जन्मस्थली पटना के नाम पर बसाया था।

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) शहर के नाम पर भी इंग्लैंड (England) के स्कॉटलैंड (Scotland) में एक गांव बसा हुआ है, इस बात को जानकर आप दंग जरूर रह जाएंगे। आप यह जानकर और भी दंग हो जाएंगे। क्योंकि इसका बिहार की राजधानी पटना (Patna the capital of Bihar) से भी खास नाता है। स्कॉटलैंड के पटना गांव (Patna Village) और बिहार की राजधानी पटना में कुछ समानता भी है। वो है ये कि जैसे बिहार की राजधानी पटना गंगा नदी के तट पर बसा है। वैसे ही स्कॉटलैंड का पटना गांव (Scotland's Patna Village) भी दून नदी के तट पर स्थित है। इस गांव के बीच से होकर दून नदी बहती है। बेशक बिहार निवासी स्कॉटलैंड में बसे पटना गांव के बारे में कम ही जानते हों। स्कॉटलैंड वाले पटना गांव के निवासी बिहार और पटना को अच्छी तरह से जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्कॉटलैंड वाले पटना गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों को उनके गांव के इतिहास के बारे में पढ़ाया जाता है। उस दौरान बच्चों के सामने बिहार की राजधानी पटना की चर्चा की जाती है। इस वजह से स्कॉटलैंड वाले पटना गांव के लोग बिहार की राजधानी पटना को अच्छे से जानते हैं।

इंग्लैंड का यह पटना गांव (Patna village of England) बिहार की राजधानी पटना से करीब 10 हजार किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह पटना गांव ग्लास्गो के निकट इस्ट ईयर शायर काउंसिल में है व इंग्लैंड की राजधानी लंदन से करीब 650 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ बताया जाता है। क्षेत्रफल की दृष्टि से यह काफी छोटा गांव है। इसकी प्रसिद्धि शांत व स्वच्छ वातावरण है। बिहार की राजधानी पटना की जनसंख्या लाखों में है। वहीं इंग्लैंड के स्कॉटलैंड वाले पटना गांव की जनसंख्या राजधानी पटना की तुलना में काफी कम है।

जानें क्यों पड़ा इसका नाम 'पटना गांव'

बिहार की राजधानी पटना से इस गांव का खास नाता है। इसलिए ही इस गांव का नाम पटना के नाम पर रखा गया। क्योंकि साल 1745 में एक ब्रिटिश बिजनेसमैन ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ बिहार आया था। यहां से इस कारोबारी ने ब्रिटेन के लिए भारी मात्रा में चावल का निर्यात करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद बिजनेसमैन के भाई जॉन फुलटीन ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में मेजर जनरल के पद पर पटना में तैनात हुए। पटना में ही साल 1774 में मेजर जनरल को पुत्र रत्न की पाप्ति हुई। बच्चे का नाम विलियम फुलटीन रखा गया। पटना में ही बच्चे विलियम फुलटीन का बचपन गुजरा था। बाद में जॉनफुल टीन की मौत हो गई। इसके बाद पटना से फुलटीन परिवार ब्रिटेन वापस लौट गया।

वर्तमान में ये है पटना गांव की स्थिति

भारत में रहने के दौरान ही फुलटीन परिवार आर्थिक तौर पर काफी मजबूत हो चुका था। लौटने पर फुलटीन परिवार ने स्कॉटलैंड में खादान का कारोबार शुरू किया। वर्ष 1802 में विलियम फुलटन ने स्कॉटलैंड में ही अपनी जन्मस्थली पटना के नाम पर एक गांव बसा दिया। जिसका नाम उसने अपनी जन्मस्थली पटना के नाम पर पटना गांव रख दिया। यहां कोयले की खदान में कार्य करने वाले मजदूर निवास किया करते थे। अब यह कोयले की खदान बंद हो चुकी है। इस गांव में पटना नाम से एक रेलवे स्टेशन भी हुआ करता था। जो 1964 के बाद से अस्तित्व में नहीं रहा। कभी यह पटना गांव साधन संपन्न हुआ करता था। लेकिन आज इस पटना गांव में रोजगार की कमी है। इसलिए पटना गांव के निवासी रोजगार की तलाश में दूसरी जगहों के लिए पलायन करते हैं।

Tags

Next Story