शादीशुदा टीचर को दिल दे बैठी नाबालिक, घर से भागकर किया ये काम

बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिले से सामने आई घटना ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। क्योंकि एक नाबालिग छात्रा (minor student) ने घर से भागकर होम ट्यूशन दे रहे एक टीचर से शादी (marry teacher) रचा ली है। यह टीचर पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप है। मामले को जानकार हर कोई दंग हो रहा है।
यह प्रेम प्रसंग (love affairs) मामला सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां पर पेशे से शिक्षक एक शख्स ने अपनी ही नाबालिक छात्रा के साथ भागकर शादी रचा ली (got married minor girl) है। वहीं नाबालिग छात्रा के परिवार के लोगों की ओर से छातापुर थाने में उसके अपहरण (kidnapping) का केस दर्ज गया है। इसके बाद पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू की। इस बीच पुलिस ने नाबालिग लड़की को सुपौल स्टेशन के पास से बरामद कर लिया। इसके बाद नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस व लड़की के परिजनों के बीच मंगलवार की शाम को सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस में झड़प हुई।
जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को छातापुर वार्ड-10 का रहने वाला एवं शिक्षक सहदेव मंडल अपनी 17 वर्षीय छात्रा को लेकर फरार हो गए था। जिसकी शिकायत लड़की के परिवार की ओर से छातापुर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को सुपौल स्टेशन के पास से बरामद किया। इसके बाद अदालत में पेशी के बाद नाबालिग की मेडिकल जांच कराने के लिए पुलिस सदर अस्पताल आई हुई थी। पुलिस की ओर से लड़की के परिजनों को जानकारी दी गई। इसपर अस्पताल पहुंचे परिजन लड़की को अपने साथ लेकर जाने की जिद करने लगे। पुलिस ने परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया कि कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही आप लड़की को लेकर जा सकते हैं। इस बात को लेकर लड़की के परिजनों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती के परिवार के लोगों ने सिविल सर्जन कार्यालय के निकट हंगामा किया। जहां पर इन लोगों ने तोड़फोड़ करने का प्रयास भी किया। मौके पर पहुंची सदर पुलिस (Police) बल ने पूरे मामले को शांत कराया।
लड़की बोली- मेरा नहीं हुआ है अपहरण
लड़की के परिवार के अनुसार सहदेव बीते 4 साल से उनकी लड़की को होम ट्यूशन दे रहा था। जो पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चों का बाप है। वहीं नाबालिक लड़की का कहना है कि उसका अपहरण नहीं किया गया था, बल्कि वो अपनी मरजी से सहदेव के साथ गई थी। लड़की ने ये भी बताया कि सहदेव के साथ उसने शादी कर ली है। लड़की का आरोप है कि उसके परिवार के लोग सदर अस्पताल में उसके साथ मारपीट करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं क्षेत्रीय सदर एसडीएम मनीष कुमार ने स्पष्ट किया कि यहां पर मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS