प्रसव पीड़ा से गुजर रही बहन को अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे नाबालिग की गोली मारकर हत्या

प्रसव पीड़ा से गुजर रही बहन को अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे नाबालिग की गोली मारकर हत्या
X
बिहार में हर ओर लुटेरे और अपराधी तांडव मचा रहे हैं। ताजा मामला बिहार के सुपौल जिले से सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़का प्रसव पीड़ा से गुजर रही बहन को अस्पताल में भर्ती कराकर वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में बदमाशों ने गोली मारकर नाबालिग लड़के की हत्या कर दी।

बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे कहीं भी बेहिचक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीते मंगलवार को पटना में इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। उसके बाद शनिवार को बदमाशों ने कार में बैठे वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। अब ताजा मामला सुपौल जिले से सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़का अपने रिश्तेदारो के साथ बीते शनिवार की रात को प्रसव पीड़ी से गुजर रही बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर जोल्हानियां लौट रहा था।

लूटपाट की मकसद से बदमाशों ने नाबालिग पर चलाई थी गोली

वहीं सदर थाना क्षेत्र के सुपौल-पिपरा रोड पर बगही चौक के पास बदमाश लूटपाट के इरादे से लगे हुये थे। जिन्होंने लूटपाट के मकसद से नाबालिग पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे बगही चौक के पास घटी। नाबालिग लड़के को बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारी गई। मृतक की पहचान पिंटू (14) वर्ष मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सत्यनारायणपुर वार्ड एक निवासी शिवनारायण मंडल के बेटे के तौर पर की गई। वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद लूटेरे मौके पर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Tags

Next Story