सुप्रिया हत्या मामला: दुष्कर्म में असफल रहने पर की गई नाबालिग की हत्या, पुलिस ने महिला समेत 5 आरोपी किए गिरफ्तार

सुप्रिया हत्या मामला: दुष्कर्म में असफल रहने पर की गई नाबालिग की हत्या, पुलिस ने महिला समेत 5 आरोपी किए गिरफ्तार
X
बिहार के नालंदा जिले की निवासी छात्रा सुप्रिया की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म में असफल रहने पर नाबालिग छात्रा की हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों को दबोच लिया है।

बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिला निवासी नाबालिग स्कूली छात्रा सुप्रिया हत्या मामले (student supriya murder case) का पुलिस (Police) ने आज पर्दाफाश किया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनीष ने बताया कि मुख्य आरोपी दशरथ मांझी का आचरण सही नहीं था। मांझी हमेशा युवतियों व महिलाओं का पीछा किया करता था। वह सुप्रिया के साथ भी गंदा काम करना चाहता था। लेकिन वह सफल नहीं हो सका, इस वजह से उसने नाबालिग लड़की की हत्या (murder of minor girl) कर दी।

पुलिस (Police) अधिकारी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने में 6 लोग शामिल रहे थे। इन आरोपियों में से एक महिला सहित पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। एसपी ने कहा कि हत्या में अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए गमछा को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मृतक लड़की साइकिल और स्कूल बैग को भी बरामद कर लिया है। एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे मामले को लेकर फिर से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी भी मामले में जांच-पड़ताल जारी है।

आपको बता दें कि सोमवार को सुप्रिया हत्या मामले के आरोपी को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया व उसे पीटना शुरू कर दिया था। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में आरोपी को अरेस्ट करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान आरोपी पुलिस से बचकर फरार होने का प्रयास कर रहा था। उस वक्त पुलिस टीम ने सूझबूझ का परिचय दिया। पुलिस टीम ने आरोपी को भीड़ से बचाते हुए निकट की एक दुकान में स्वयं व आरोपी को बंद कर लिया।

करनौती निवासी दशरथ मांझी इस मामले में संदिग्ध आरोपी था। जिसकी पुलिस हत्या मामले के बाद से ही खोजबीन कर रही थी। जो फरार था, इस बीच उसको देखे जाने की जानकारी मिली। तुरंत महनार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी को दबोचने के निकल पड़ी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान वह भागने का प्रयास कर रहा था। भीड़ ने भागते हुए आरोपी को पकड़ लिया। वहीं लोगों को ज्ञात हुआ कि वह सुप्रिया हत्याकांड का आरोपी है। भीड़ आक्रोशित हो गई और लोगों ने उसको पीटना शुरू कर दिया।

Tags

Next Story