सुशील मोदी का बड़ा आरोप: बिहार को बंगाल की तरह उद्योग-व्यापार का कब्रिस्तान बनाना चाह रहे ये 'नकली हमदर्द'

Sushil Modi Big Charge: भाजपा नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने एक के बाद एक ट्वीट कर राजद समेत तमाम विपक्षियों के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा कि खेती और व्यवसाय दोनों को चौपट कर बेरोजगारी बढ़ाने का गुनहगार राजद चुनाव से पहले बेरोजगारों का हमदर्द बनने के लिए 10 लाख सरकारी नौकरी देने का झांसा दे रहा था। लेकिन अब उसने अपना रूप बदल लिया है व अब राजद के नेता पूंजी निवेशकों को कोसने में लगे हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की बदहाली के लिए राजद के साझा-गुनहगार कम्युनिस्टों को जनता ने 16 वीं विधानसभा में मात्र तीन सीट पर सिमटा दिया था। लेकिन बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से उन्हें सिर उठाने का मौका दे दिया। वहीं सुशील मोदी ने कहा कि जब तक बिहार में राजद और वामदल हावी रहेंगे। जब तक बिहार के विकास में अड़ंगेबाजी होती रहेगी।
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने वामपंथियों को अपना नेचुरल फ्रेंड माना इसलिए उनके राज में नक्सली हिंसा से बिहार के किसान बर्बाद हुए। इसके बदले कम्युनिस्टों ने लालू-राबड़ी राज के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और फिरौती-अपहरण उद्योग के खिलाफ कभी धरना-प्रदर्शन नहीं किया।
सुशील मोदी ने ये भी कहा कि महागठबंधन बिहार को बंगाल की तरह उद्योग-व्यापार की कब्रगाह 'कब्रिस्तान' बनाना चाहता है। भाजपा नेता ने कहा कि कामरेड की संगत में रहने वाले राजद ने हमेशा उद्योग-व्यापार में निवेश कर लोगों को रोजगार देने वालों के प्रति घृणा फैलायी है। जिससे 15 साल में इस समुदाय के हजारों लोगों को पलायन करना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS