Bihar Assembly Elections 2020: सुशील मोदी बोले - लाचार नहीं है किसान, प्रति साल खाते में डाले जा रहे 6 हजार रुपये

Bihar Assembly Elections 2020: सुशील मोदी बोले - लाचार नहीं है किसान, प्रति साल खाते में डाले जा रहे 6 हजार रुपये
X
Bihar Assembly Election 2020: भाजपा नेता सुशील मोदी ने शिक्षा व किसानों की हालात को लेकर लालू यादव पर पलटवार किया है। सुशील मोदी ने कहा कि आज किसान लाचार नहीं हैं। एनडीए सरकार द्वारा किसानों को खाते में सालाना 6 हजार रुपये डाले जाते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सत्ताधरी सियासी दल लगातार जनता को अपने कार्यों की याद दिलवाई जा रही है। वहीं विपक्षी पार्टियों की नाकामियों से भी सूबे की जनता को अवज्ञत करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को बिहार के डिप्टी सीएम एवं भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू यादव एवं विपक्षियों को निशाने पर लिया है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सजायाफ्ता लालू यादव यदि आज किसानों को लाचार मानते हैं। तो वे बतायें कि उनके समय में खेती की क्या हालत थी? सुशील मोदी ने कहा कि क्या कोई कृषि रोडमैप बनाया गया था? लालू यादव जवाब दें कि किसानों को बिजली मिलती थी? किसानों को उपज का समर्थन मूल्य कितना मिलता था?

सुशील मोदी ने लालू से पूछा कि क्या आज की तरह किसानों के खाते में प्रति वर्ष 6 हजार रुपये डाले जाते थे? क्या कभी भी लालू यादव के राज में बाढ़ पीड़ितों के खाते में सहायता राशि भेजी गई है? सुशील मोदी ने लालू यादव से जवाब मांगा कि बिहार में मजदूरों को पलायन के लिए मजबूर किसने किया था?



सुशील कुमार मोदी ने राजद को बिना तर्क के आरोप लगाने की पुरानी आदी बताया

सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनकी पार्टी राजद को बिना तर्क या तथ्य के आरोप लगाने की पुरानी आदी बताया है। सुशील मोदी ने कहा इसलिए लालू यादव एवं उनकी पार्टी वाले कुछ भी बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव शिक्षा को बदहाल बताते हैं, तो बतायें। लेकिन लालू यादव के 15 साल के शासन में चरवाहा विद्यालय खुलने के सिवा क्या हुआ? भाजपा नेता ने कहा कि उनके समय में मैट्रिक-इंटर के परिणाम कैसे आते थे? टॉपर घोटाला का मुख्य अभियुक्त क्या लालू प्रसाद का करीबी नहीं था?

Tags

Next Story