भाजपा की मेहरबानी से नीतीश कुमार लेंगे सीएम की शपथ, पर देखना है कि बकरे की मां कब तक खैर मनायेंगी: तारिक अनवर

भाजपा की मेहरबानी से नीतीश कुमार लेंगे सीएम की शपथ, पर देखना है कि बकरे की मां कब तक खैर मनायेंगी: तारिक अनवर
X
Bihar Elections Results 2020: कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की मेहरबानी रही तो नीतीश कुमार इस बार अंतिम रूप से सीएम की शपथ लेंगे। वहीं उन्होंने लिखा कि बकरे की मां कब तक खैर मनायेंगी।

Bihar Elections Results 2020: बिहार में विधानसभा के चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 'एनडीए' को पूर्ण बहुतम मिला है। वहीं बिहार एनडीए में भाजपा सबसे बड़ा बनकर उभर कर सामने आया है। जदयू दूसरे नंबर पर रहा है। वहीं सीएम जदयू कोटे से नीतीश कुमार को बनाये जाने की कवायद चल रही है। जिस पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट कर नीतीश कुमार के खिलाफ तंज कसा है।

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने लिखा कि भाजपा की मेहरबानी रही तो नीतीश कुमार इस बार अंतिम रूप से मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। वहीं उन्होंने इशारों - इशारों में संदेह जाहिर किया है कि नीतीश कुमार बिहार में पूरे पांच वर्ष तक सीएम रहेंगे या नहीं। जिसपर तारिक अनवर ने लिखा कि देखते हैं 'बकरे की मां कब तक खैर मनाएंगी।


कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने अन्य ट्वीट में लिखा कि हमें सच को स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया। वहीं तारिक अनवर ने कांग्रेस को इस विषय पर आत्म चिंतन ज़रूर करने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि देखना होगा कि कांग्रेस से कहां चूक हुई? इसके अलावा तारिक अनवार ने एमआईएम की बिहार में दतक को शुभ संकेत नहीं बताया है।

तारिक अनवर ने एक और अन्य ट्वीट के जरिये बताया कि बिहार चुनाव भले ही भाजपा गठबंधन येन केन प्रकारेण चुनाव जीत गया। लेकिन सही में देखा जाए तो 'बिहार' चुनाव हार गया। क्योंकि इस बार बिहार परिवर्तन चाहता था। तारिक अनवर ने कहा कि बिहार 15 वर्षों की निकम्मी सरकार से छुटकारा-बद हाली से निजात चाहता था।

Tags

Next Story