तेज प्रताप ने पिता लालू की रिहाई के लिए राष्ट्रपति के पते पर भेजे लाखों 'आजादी पत्र' और हिन्दी वर्णों के जरिए समझाया घोटालों का अर्थ

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चारा घोटालों (Fodder Scams) मामलों में सजा काट रहे अपने पिता की रिहाई (Release) के लिए 'लाख' प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल नेता तेज प्रताप यादव (Rashtriya Janata Dal leader Tej Pratap Yadav) ने पटना (Patna) स्थित समान्य डाकघर पहुंचकर लाखों 'आजादी पत्र' महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पते (Addresses of President Ramnath Kovind) पर भेजे। इस बात की जानकारी तेज प्रताप की ओर से ट्विटर पर भी जारी की गई है। जिसमें तेज प्रताप यादव ने बताया कि यह मुहिम एक समाजवादी विचारधारा (Socialist Ideology) की स्वतंत्रता के लिए चलाई जा रही है। इस मुहिम के अंतर्गत बिहार (Bihar) के तमाम जिलों से आए लाखों 'आजादी पत्रों' को गुरुवार को पटना स्थित समान्य डाकघर (GPO) जा कर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पते पर पोस्ट करवाया। वहीं तेज प्रताप यादव ने उम्मीद जताई है कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन आजादी पत्रों को पढ़ने के बाद जनमानसों की आवाज को जरूर सुनेंगे। साथ ही तेज प्रताप यादव को उम्मीद है कि इसके बाद उनके पिता लालू यादव प्रसाद जेल से रिहा हो जाएंगे।
एक समाजवादी विचारधारा की स्वतंत्रता के लिए चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत बिहार के तमाम ज़िलों से आए लाखों "आज़ादी पत्र" को आज पटना स्थित GPO जा कर महामहिम राष्ट्रपति जी के पते पर पोस्ट करवाया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 11, 2021
जनमानसों की आवाज़ को सुना जाएगा, महामहिम से ऐसा उम्मीद करते हैं। pic.twitter.com/vYByfjlOT0
लालू प्रसाद यादव चारा घोटालों में काट रहे हैं सजा
आपको बता दें राजद प्रमुख लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में सजा हो चुकी है। वो रांची की होटवार जेल में सजा काट रहे हैं। वहीं लालू यादव को इनमें से तीन मामलों में झारखंड हाईकोर्ट से बेल भी मिल चुकी है। चौथे मामले में लालू यादव की ओर से जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिस पर सुनवाई कल हो सकती है। अगर उन्हें कल बेल मिली तो वे जेल से बाहर आ जाएंगे। इससे पहले लालू यादव को निमोनिया की शिकायत के बाद रांची रिम्स अस्पताल से दिल्ली स्थित एम्स ईलाज के लिए रेफर किया गया था। जहां उनका अभी भी उपचार चल रहा है।
तेज प्रताप यादव ने 'हिंदी वर्णमाला' के माध्यम से समझाया घोटालों का अर्थ
राजद नेता तेजप्रताप यादव ने इससे पहले आज ही ट्वीट के जरिए बिना नाम लिए बिहार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ जोरदार निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'क' से किसान क्रेडिट कार्ड घोटाला, 'ख' से खाद सब्सिडी घोटाला, 'ग' से ग्रामीण बैंक घोटाला व 'घ' से घोटालों के सरदार ने 15 वर्षों के अपने राज में जितना घोटाला किया है। उतने तो 'हिंदी वर्णमाला' में वर्णों की संख्या भी नहीं होती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS