तेजप्रताप ने फिर साधा तेजस्वी यादव पर निशाना, बोले- मछली पकड़ने के बजाय बच्चों को थमाते कलम-किताब

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार में जारी आंतरिक कलह के बीच तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने एक बार फिर से अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को नसीहत दी है। वहीं आज लालू प्रसाद यादव बिहार की राजधानी पटना आज आ रहे हैं। वहीं उपनके बिहार आगमन से पहले ही तेजप्रताप यादव ने नया टिप्पणी कर बिहार की सियासत गर्म कर दी है। वहीं तेजप्रताप यादव का कहना है कि कांग्रेस (Congress) राजद से अलग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सियासी पार्टियों के बीच उथल-पुथल लगी रहती है। पर राजद (RJD) और कांग्रेस भीतर से एक ही हैं।
तेजप्रताप यादव ने बीते दिन पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपने छोटे भाई एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को स्मरण कराया कि जब विदेशी मूल के मामले को लेकर कांग्रेस में उथल-पुथल मची थी। उस वक्त लालू प्रसाद यादव जी ने सोनिया गांधी का साथ दिया था। साथ लालू यादव ने उन्हें देश की बहू करार दिया था। वहीं तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को सुझाव देते हुए ये तक कह दिया कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री बनना है तो कांग्रेस से संबंध बनाए रखने होंगे।
वहीं चुनाव प्रचार के बीच मुंगेर में तेजस्वी यादव का मछली पकड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वहीं इसको लेकर तेजप्रताप यादव ने इसको लेकर तेजस्वी यादव के खिलाफ तंज कसा है। तेजप्रताप यादव ने कहा नसीहत देते हुए कहा कि तेजस्वी को बच्चों के साथ मछली पकड़ने की वजह उन्हीं बच्चों को कलम-किताबें देनी चाहिए थीं। तेजप्रताप ने कहा कि वह बड़े भाई होने की हैसियत से उन्हें सलाह देना चाहता हूं कि तेजस्वी यादव को यदि बिहार का मुख्यमंत्री बनना है, तो उन्हें इस प्रकार के कार्यों से दूरी बनाकर रहना चाहिए।
वहीं तेजप्रताप यादव का मानना है कि बिहार में कांग्रेस की हालत अच्छी नहीं है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटें दी गईं। लेकिन कांग्रेस का परिणाम बेहतर नहीं रहा। वहीं उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में अपनी सरकार बनानी है तो हमें कांग्रेस को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। तेजप्रताप यादव ने कहा कि गठबंधन तोड़ने से पूर्व हमें हमें पुराने संबंधों को भी याद रखना चाहिए था। कन्हैया कुमार को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि वो उससे प्रभावित नहीं रहते। साथ ही कहा कि कन्हैया आगे बढ़ रह्रा हैं ये सही है। तेजप्रताप यादव ने यही भी कहा कि वह बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार से प्रचार प्रसार के लिए तैयार हैं। पहले तारापुर क्षेत्र में प्रचार करने की योजना है। उसके बाद कुशेश्वरस्थान क्षेत्र में भी प्रचार के लिए जाना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS