अयांश से मिले तेज प्रताप यादव, इलाज के लिए PM मोदी समेत सभी देशवासियों से लगाई मदद की गुहार

अयांश से मिले तेज प्रताप यादव, इलाज के लिए PM मोदी समेत सभी देशवासियों से लगाई मदद की गुहार
X
राजद नेता तेज प्रताप यादव मासूम अयांश की जान बचाने के लिए आगे आए हैं। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी देशवासियों से बच्चे की मदद करने की गुहार लगाई है। इससे पहले पटना में तेज प्रताप यादव ने अयांश के परिजनों से भी मुलाकात की।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के रहने वाले 10 महीने के बच्चे अयांश सिंह (Ayansh Singh) और उसके परिजनों से राजद नेता तेज प्रताप यादव (RJD leader Tej Pratap Yadav) ने रविवार की शाम में मुलाकात की। यह बच्चा स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नामक दुर्लभ बीमारी (spinal muscular atrophy rare disease) से पीड़ित है। इस बीमारी के उपचार के लिए 16 करोड़ रुपये के एक टीके (Rs 16 crore vaccine) की आवश्यकता है।

मुलाकात के दौरान तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने 10 महीने के बच्चे अयांश सिंह को अपनी गोद में ले लिया। साथ वच्चे को प्यार करते हुए भी दिखायी दिए। इस दौरान बच्चे की माता नेहा सिंह और पिता आलोक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद तेज प्रताप ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) व बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar government of Bihar) से अपील की है कि ये दोनों सरकार भी बच्चे अयांश की मदद करने के लिए आगे आएं।

तेज प्रताप यादव ने अयांश और उसके परिजनों से की गई मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर भी शेयर किया है। साथ लिखा कि वह बिहार के बेटा अयांश को कुछ नहीं होने देंगे। साथ ही तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि रविवार को अयांश के परिजनों से मुलाकत कर उसके इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की। साथ ही यह भी लिखा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। इस कारण वह राजद की ओर से सीएम नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी से अयांश के इलाज में सहायता की मांग करता हैं।

अन्य ट्वीट में अयांश का जीवन बचाने के लिए तेज प्रताप यादव ने देशवासियों से भी अपील की है। जिसमें तेज प्रताप यादव ने लिखा कि आप सभी देशवासियों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बिहार का बेटा आयांश को जितना संभव हो सके उतना सहायता राशि प्रदान करें। तस्वीरों के माध्यम से आयांश का बैंक विवरण (BANK DETAILS) आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं।


Tags

Next Story