अयांश से मिले तेज प्रताप यादव, इलाज के लिए PM मोदी समेत सभी देशवासियों से लगाई मदद की गुहार

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के रहने वाले 10 महीने के बच्चे अयांश सिंह (Ayansh Singh) और उसके परिजनों से राजद नेता तेज प्रताप यादव (RJD leader Tej Pratap Yadav) ने रविवार की शाम में मुलाकात की। यह बच्चा स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नामक दुर्लभ बीमारी (spinal muscular atrophy rare disease) से पीड़ित है। इस बीमारी के उपचार के लिए 16 करोड़ रुपये के एक टीके (Rs 16 crore vaccine) की आवश्यकता है।
मुलाकात के दौरान तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने 10 महीने के बच्चे अयांश सिंह को अपनी गोद में ले लिया। साथ वच्चे को प्यार करते हुए भी दिखायी दिए। इस दौरान बच्चे की माता नेहा सिंह और पिता आलोक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद तेज प्रताप ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) व बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar government of Bihar) से अपील की है कि ये दोनों सरकार भी बच्चे अयांश की मदद करने के लिए आगे आएं।
तेज प्रताप यादव ने अयांश और उसके परिजनों से की गई मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर भी शेयर किया है। साथ लिखा कि वह बिहार के बेटा अयांश को कुछ नहीं होने देंगे। साथ ही तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि रविवार को अयांश के परिजनों से मुलाकत कर उसके इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की। साथ ही यह भी लिखा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। इस कारण वह राजद की ओर से सीएम नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी से अयांश के इलाज में सहायता की मांग करता हैं।
आप तमाम देशवासियों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बिहार का बेटा आयांश को जितना संभव हो सके उतना सहायता राशि प्रदान करें।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 8, 2021
तस्वीरों के माध्यम से आयांश का BANK DETAILS आप सबों के साथ साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/E8Y6Dcvqps
अन्य ट्वीट में अयांश का जीवन बचाने के लिए तेज प्रताप यादव ने देशवासियों से भी अपील की है। जिसमें तेज प्रताप यादव ने लिखा कि आप सभी देशवासियों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बिहार का बेटा आयांश को जितना संभव हो सके उतना सहायता राशि प्रदान करें। तस्वीरों के माध्यम से आयांश का बैंक विवरण (BANK DETAILS) आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS