लालू यादव के लाल तेज प्रताप ने शुरू किया ऐसा कारोबार, चारों ओर हो रही चर्चा, जानें पूरा मामला

लालू यादव के लाल तेज प्रताप ने शुरू किया ऐसा कारोबार, चारों ओर हो रही चर्चा, जानें पूरा मामला
X
बिहार में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस बार वो अपनी किसी हरकत को लेकर नहीं, बल्कि अपने कारोबार को लेकर चर्चाओं में आए हैं। बताया जा रहा है कि पटना में तेज प्रताप यादव ने नया कारोबार शुरू किया है।

राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे एवं विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपनी अजब-गजब अदाओं को लेकर सदैव सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन तेज प्रताप यादव ने इस बार कुछ अलग ही कार्य किया है। जो कोई छोटा मोटा नहीं, बल्कि काफी बड़ा कार्य है। फिलहाल तेज प्रताप यादव के काम (Tej Pratap Yadav Business) की हर ओर चर्चा हो रही है।

जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव ने पटना (Patna) में फूलों की अगरबत्ती का कारोबार (Tej Pratap incense sticks business) शुरू किया है। तेज प्रताप यादव की इस अगरबत्ती की ब्रांड नाम एलआर बताया जा रहा है। वैसे तो इसका मतलब उनकी ओर से लॉगेस्ट एंड रिचर बताया गया है। वहीं तेज प्रताप यादव के समर्थक इसको लालू-राबड़ी अगरबत्‍ती का नाम दे रहे हैं। विशेष बात ये कि इसके लिए तेज प्रताप यादव द्वारा शोरूम भी बनवाया गया है। जोकि किसी मल्टी स्टोरी भवन में नहीं है। यानी कि तेज प्रताप ने इसको पटना और दानापुर के लालू खटाल में तैयार करवाया है। बताया जा रहा है कि इस स्थान पर लालू प्रसाद यादव की गायें व भैंस रखी जाती हैं। इसमें ही तेज प्रताप यादव की अगरबत्तियों को तैयार किया जाता है। बाद इन अगरबत्तियों को खटाल स्थित शो-रूम में रखा जाता है।

करीबी लोगों के अनुसार यहां पर तेज प्रताप यादव समय-समय पर आते-जाते रहते हैं। इसके अलावा तेज प्रताप इस जगह का हाल मोबाइल पर भी देख लेते हैं। बताया जा रहा है कि इन अगरबत्तियों को तैयार करने में उन फूलों का इस्तेमाल होता है। जो श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में चढ़ाई जाती हैं। इसमें नारियल के पत्तों और लकड़ियों का भी उपयोग होता है। बताया जा रहा है कि ये अगरबत्ती भिन्न-भिन्न खुशबूओं में बनाई जाती हैं। इन अबरबत्तियों के नाम कृष्ण लीला, सेवा कुंज और बरसाना रखे गए हैं। यह भी कहा गया है कि इन अगरबत्तियों में कोई रसायन का उपयोग नहीं होता है। तेज प्रताप यादव के इस शो रूम में पूजा-पाठ से संबंधित अन्‍य चीजें भी मिलती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह खटाल काफी भव्य है। इस जगह का माहौल भी हर समय भक्तिमय रहता है। क्योंकि तेज प्रताप यादव कृष्ण भक्ति में रहते हैं। इस जगह पर तेज प्रताप यादव के अराध्य राधा-कृष्ण की भी दिव्य प्रतिमा इस खटाल में मौजूद रहती है।

Tags

Next Story