संजय कुमार ने तेज प्रताप को बीच मझदार में छोड़ा, तेजस्वी से मिले, उपचुनाव नहीं लड़ने का कर दिया ऐलान

संजय कुमार ने तेज प्रताप को बीच मझदार में छोड़ा, तेजस्वी से मिले, उपचुनाव नहीं लड़ने का कर दिया ऐलान
X
तेज प्रताप यादव के प्रत्याशी संजय कुमार ने तारापुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने से पलटी मार दी है। संजय कुमार ने इस बात का ऐलान तेजस्वी यादव से बिहार की राजधानी पटना में मुलाकात के बाद किया।

बिहार (Bihar) में एक ओर तो दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (Bihar assembly by-election) होने जा रहे हैं। दूसरी ओर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद (RJD) में आए दिन नए-नए सियासी घटनाक्रम घट रहे हैं। अब राजद से जो नया वाक्या सामने आया है, उससे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को जोरदार झटका लगा है। क्योंकि तेज प्रताप यादव के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के मुंगेर प्रमंडल अध्यक्ष संजय कुमार तारापुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने से मुकर गए हैं। संजय कुमार ने शनिवार को पटना (Patna) में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया। संजय कुमार ने इस बात का ऐलान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) से पटना में मुलाकात करने के बाद किया। संजय कुमार ने मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नॉमिनेशन किया था।

तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल उनका घर है, भूले हुए एक बार फिर घर वापस आ गए। संजय कुमार ने कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है। संजय कुमार ने ये भी कहा कि तेज प्रताप यादव से इस विषय में कोई बात नहीं हुई। संजय कुमार ने कहा कि पार्टी और उनका आपस का पारिवारिक मसला है। संजय कुमार ने कहा कि वह तारापुर विस क्षेत्र से वह अपना नामांकन पत्र वापस लेंगे। उन्होंने ये बात भी कही कि वह राजद प्रत्याशी को भारी वोट से विजयी बनाकर विधानसभा भेजेंगे। संजय कुमार ने कहा कि अचानक पलटने पर कहा कि पल में फैसले और हालात बदलते हैं।

आपको बता दें इससे पूर्व शुक्रवार को तारापुर विस सीट से पर्चा भरने के बाद संजय यादव ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त कहा था कि वे छात्र जनशक्ति परिषद पार्टी (तेज प्रताप यादव की पार्टी)) में पदाधिकारी हैं। ये भी कहा था कि वो अपने संगठन के आलाकमान तेज प्रताप के कहने पर पर्चा भर रहे हैं। साथ ही दावा किया था कि उनके पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार करने के लिए तेज प्रताप यादव खुद तारापुर आएंगे।

Tags

Next Story