तेज प्रताप ने बबलू सम्राट के खिलाफ दी शिकायत, बोले- दे रहा आत्महत्या करने की धमकी

तेज प्रताप ने बबलू सम्राट के खिलाफ दी शिकायत, बोले- दे रहा आत्महत्या करने की धमकी
X
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन से सस्पेंड कार्यकर्ता बबलू सम्राट के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें तेज प्रताप ने कहा कि बबलू सम्राट आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है।

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav) व राबड़ी देवी (Rabri Devi) के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने संगठन से सस्पेंड नेता बबलू सम्राट (bablu samrat) के खिलाफ सचिवालय थाने में लिखित शिकायत दी है। जिसमें तेज प्रताप ने बताया है कि 6 अक्टूबर को छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता बबलू सम्राट को सस्पेंड कर दिया गया था। छात्र जनशक्ति परिषद से निकाले जाने के बाद बबलू सम्राट ने उन्हें फोन किया और आत्मदाह कर लेने की धमकी दी।

मामले पर सचिवालय थाना प्रभारी सीपी गुप्ता ने कहा है कि बबलू सम्राट से फोन पर इस केस को लेकर बात की गई है। जिसमें बबलू सम्राट ने कहा है कि उनकी तेज प्रताप यादव के साथ कोई ऐसी बातचीत नहीं हुई थी। बबलू सम्राट ने बताया है कि उसने आत्मदाह करने की बात नहीं बोली है। वहीं सीपी गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस तफ्तीश जारी है।

इन दिनों उग्र हैं तेजप्रताप

तेज प्रताप इन दिनों अपनी पार्टी राजद से नाराज चल रहे हैं। बीते दिन तेज प्रताप यादव ने ये तक कहा था कि उन्हें राजद से बाहर करने की हिम्मत कोई नहीं रखता। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेज प्रताप यादव का कहना है कि किसी से उनका किसी तरह का विवाद नहीं है। तेज प्रताप के लिए परिवार अलग स्थान पर है व राजनीतिक जंग अलग स्थान पर है। तेज प्रताप ने ये भी बताया कि अपने छोटे भाई से उनका किसी तरह का विवाद नहीं है।

पटना में पदयात्रा भी निकाली

इससे पहले सोमवार को ही तेजप्रताप यादव ने पटना में जेपी की जयंती पर पदयात्रा निकाली। बीते दिन मां राबड़ी देवी भी तेज प्रताप यादव को समझाने के लिए उनके घर गई थीं पर तेजप्रताप मां से नहीं मिले।

Tags

Next Story