Bihar News: तेज प्रताप यादव बोले- नीतीश चाचा जी दारूबंदी बहुत हुई, अब गुटखा पर भी जारी करें पांबदी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद का बेटा व विधायक तेज प्रताप यादव हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने बिहार में गुटखा (रजनीगंधा तुलसी) को बंद करने की मांग की है। साथ ही अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है कि नीतीश चाचा जी ये दारूबंदी बहुत हुई है.अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये। बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद से ही तेज प्रताप सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला करते आ रहे हैं।
दरअसल, बिहार में शराबबंदी है। अप्रैल 2016 में ही बिहार सरकार शराबबंदी कानून लेकर आई और उसे लागू कर दिया गया। जिसके बाद से बिहार में शराब बेचना व पीना कानूनी जुर्म है। बताया गया है कि शराबबंदी होने के बाद बिहार में जहरीली शराब पर पूर्णतय रोक नहीं लग सकी है। उधर, आए दिन लोग शराबबंदी के खिलाफ आवाज मुखर करते हुए आ रहे हैं। लगातार इस कानून को वापस लेने की मांग बिहार सरकार से कर रहे हैं। एक बार फिर से तेज प्रताप ने ट्वीट किया, 'नीतीश चचा जी ये दारूबंदी बहुत हुई…अब जरा रजनीगंधा-तुलसी भी बंद करवाएं..कहीं आप भी 'मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया' वाली बात पर तो यकीन नहीं कर रहे हैं। लिहाजा बिहार से रजनीगंधा तुलसी को भी बंद करो।
'कहा है शराबबंदी'
दरअसल, बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का मामला सामने आया था। जिसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तेज प्रताप यादव हमलावर हुए थे। उन्होंने हा कि अभी बिहार में पूरी तरह शराबबंदी कहां है? प्रशासन पर भी शराब में लिप्त होने के आरोप तेज प्रताप ने लगाए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के लोग शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं।
Tags
- #Bihar tej pratap yadav news
- #Bihar Politics News in Hindi
- #Bihar Politics News
- #Bihar News
- #Bihar news today
- #Bihar news in hindi today
- #Bihar News in Hindi
- #Bihar news in hindi
- #Bihar News Today
- #Bihar Hindi Samachar
- #Bihar crime samachar
- #बिहार न्यूज
- #बिहार समाचार
- #तेज प्रताप सिंह यादव न्यूज
- #बिहार सीएम नीतीश कुमार न्यूज
- Bihar News
- Latest Bihar News
- Bihar News in Hindi
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS