तेजस्वी की गैर मौजूदगी में मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, थोड़ी देर में ही तेजी से ...

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) राजद (RJD) के कई नेताओं से नाराज चल रहे हैं, इस बात को हर कोई जानता है। इसको लेकर तेज प्रताप यादव लगातार अपनी बातों को खुलकर रख रहे हैं। चाहे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही क्यों ना हों या फिर राजद पार्टी का कोई अन्य नेता हो, तेज प्रताप यादव द्वारा लगातार इनके खिलाफ निशाने साधे जा रहे हैं। तेज प्रताप यादव ऐसे नाराज हैं कि रविवार की शाम को राबड़ी देवी (Mother Rabri Devi) जब दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना (Patna) लौटी तो वह सीधे तेज प्रताप यादव के घर पहुंचीं। इस दौरान तेज प्रताप यादव मां से मुलाकात करने की जगह वहां से चुपके से कहीं निकलकर चले गए। उस दौरान मां राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव का कुछ देर इंतजार भी किया। फिर मां राबड़ी देवी वहां से पटना स्थित अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंची।
इस वाक्ये के एक दिन बाद यानी कि सोमवार को तेज प्रताप अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात करने के लिए आवास पर पहुंचे। जहां वो करीब 20 मिनट के लिए ठहरे व मां से मिलने के बाद लौट आए। यहां से वो काफी से तेजी से बाहर निकल कर आए और अपने घर चले गए। उस वक्त मीडिया कर्मियों ने तेज प्रताप यादव से सवाल पूछने चाहे लेकिन वह बिना कोई उत्तर दिए वहां से चलते बने। वैसे तेज प्रताप यादव द्वारा राबड़ी आवास पर पहुंचना वाला वक्त चर्चा का विषय बन गया। तेज प्रताप यादव वहां उस वक्त पहुंचे जब तेजस्वी यादव घर में उपस्थित नहीं थे। आपको बता दें उस वक्त तेजस्वी यादव राजद के दिवंगत नेता मोहम्मद शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा की शादी में सम्मलित होने के लिए सिवान गए हुए थे।
यात्रा से पूर्व राबड़ी से मुलाकात करने नहीं पहुंचे तेज प्रताप
सोमवार को इससे पूर्व दिन में तेज प्रताप यादव ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से जेपी आवास चरखा समिति तक यात्रा करते हुए एलपी आंदोलन की शुरुआत की। उम्मीद जताई जा रही थी कि उससे पूर्व ही वह अपनी राबड़ी देवी मां से आशीर्वाद लेने के लिए जरूर पहुंचेंगे। लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे। जानकारी के मुताबिक उस वक्त वहां सुबह उनके छोटे भाई एवं नेता प्रति पक्ष तेजस्वी यादव मौजूद थे। शाम को जब तेजस्वी यादव राबड़ी आवास से सिवान चले गए तो तेज प्रताप यादव वहां पहुंचे और मां राबड़ी देवी से मिले।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS