बढ़ती महंगाई से चिंतित हुए तेजस्वी यादव, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का कर दिया ऐलान, जानें तारीख

बिहार (Bihar) समेत पूरे देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से लोग परेशान हैं। वहीं बुधवार को पटना (Patna) में प्रेस वार्ता आयोजित कर नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने लगातार बढ़ रही महंगाई (Inflation) को लेकर चिंता जाहिर की। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने तेजी से बढ़ रही महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की घोषणा कर दी। पटना स्थित राजद (RJD) कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ में 18 और 19 जुलाई को उनकी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान 18 जुलाई को पार्टी कार्यकर्ता गैस सिलेंडर, साइकिल और बैलगाड़ी के साथ विराध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का पुतला भी दहन किया जाएगा। अलगे दिन 19 जुलाई को बिहार में सभी जिला मुख्यालयों पर गैस सिलेंडर, साइकिल व बैलगाड़ी के साथ कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।
रिकॉर्डतोड़ महंगाई के विरोध में 18-19 जुलाई को राज्यव्यापी प्रदर्शन होगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 14, 2021
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र और बिहार सरकार (Bihar government) ने गरीब लोगों को पूरी तरह से परेशान कर रखा है। तेजस्वी ने कहा कि पार्टी लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों (petrol and diesel prices) के खिलाफ भी विरोध दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन प्रखंड और जिला स्तार पर होगा। वहीं उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर केंद्र का कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है। पेट्रोल की कीमतें के सेंचुरी मारने की वजह से किसान परेशान हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बाढ़ हो या जलनिकासी का मसला, इन सबके लिए राज्य सरकार द्वारा कार्य किए जाने चाहिए। लेकिन ये लोग मेरे खिलाफ ही सवाल खड़े करते है। साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि इनको ये सभी कार्य करने चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS