Farmer protests: एमएसपी खत्म करने की फिराक में सरकार, तेजस्वी समेत पूरा महागठबंधन कल पटना में देगा धरना

Farmer protests: एमएसपी खत्म करने की फिराक में सरकार, तेजस्वी समेत पूरा महागठबंधन कल पटना में देगा धरना
X
राजद नेता तेजस्वी यादव ने किसान विरोध प्रदर्शन पर पटना में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार एमएसपी को खत्म करना चाहती है। वहीं तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि कल पटना के गांधी मैदान महागठबंधन के सभी दल किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में किसान विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र नरेंद्र मोदी सरकार पर एमएसपी को खत्म किये जाने की कोशिश का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की मंशा किसानों को कॉरपोरेट के हाथों बंधक बनाये जाने की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि पिछले अनुभवों पर ध्यान दिया जाये तो नोटबंदी और जीएसटी से देश में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ये सभी पूर्व में देश की जनता के लिये एक आपदा साबित हुई हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि जब केंद्र सरकार से जीएसटी व नोटबंदी के फायदों को लेकर सवाल किया जाता है। तो केंद्र सरकार के पास इनको लेकर कोई उत्तर नहीं होता है।

वहीं तेजस्वी यादव ने घोषणा की कल यानि कि शनिवार को सुबह 10 बजे पटना के गांधी मैदान में बिहार महागठबंधन के सभी दल जुटेंगे। साथ ही इस दौरान पटना के गांधी मैदान में पूरा महागठंधन किसान विरोध प्रदर्शन के समर्थन में धराना देगा। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर किसानों के इस मुद्दे से भटकाये जाने की हर कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। तेजस्वी यादव ने सरकार से प्रश्न किया कि यदि एमएसपी को खत्म कर दिया गया तो किसानों की आय कैसे दूनी होगी। तेजस्वी यादव ने इन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान यूनियनों से सड़कों पर उतरकर मजबूती से विरोध दर्ज कराने की बात कही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कृषि कानून बनाने से पहले किसानों से सलाह लेनी चाहिये थी। लेकिन सरकार की ओर से ऐसा नहीं किया गया। वहीं अब केंद्र सरकार कह रही है कि इससे किसानों को लाभ होगा।

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने किसानों से संबंधित अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र के साथ राज्य सरकार के खिलाफ भी हमला बोला। तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुये कहा कि बिहार से किसानों ने अब पलायन करना शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव का तर्क है कि प्रदेश के किसान अब मजदूर बन जायेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 2006 में ही मंडियों को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों को फसलों की उपज का उचित नहीं मिल पा रहा है। तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्होंने धान खरीद के मामले को विधानसभा सत्र में उठाया था।



Tags

Next Story