तेजस्वी यादव का नीतीश पर तंज, बोले- बेटी के डर से पैदा नहीं किया दूसरा बच्चा

तेजस्वी यादव का नीतीश पर तंज, बोले- बेटी के डर से पैदा नहीं किया दूसरा बच्चा
X
Bihar Assembly Session: विधानसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज नीतीश कुमार के खिलाफ निजी हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बेटी के डर की वजह से दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया है।

Bihar Assembly Session: पटना स्थित विधानसभा में आज 17 बिहार विधानसभा के पहले पांच दिवसीय सत्र का अखिरी दिन रहा। वहीं आज विधानसभा सत्र के अखिरी दिन सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भाषण हुआ। इस दौरान तेजस्वी यादव द्वारा सत्ता पक्ष के खिलाफ जमकर हमले बोले गये। जानकारी के मुताबिक इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भी निजी हमले बोलते हुये नजर आये। विशेष तौर पर तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके परिवार को लेकर दिये गये निजी बयानों को लेकर वो ऐसा बोते हुये नजर आये। याद रहे, बिहार विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार और उनके बच्चों को लेकर पर भी निजी हमला बोला था। इस को लेकर तेजस्वी यादव ने आज नीतीश कुमार के खिलाफ निजी रूप से निशाना साधा। बताया जाता कि इस दौरान विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ये भी बोलते हुये दिखाई दिये कि सदन में भाषा की मर्यादा का ख्याल रखें। इस बात के बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा हमला बोला।

अपने भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वे बड़ों के खिलाफ कटाक्ष नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, क्योंकि हमारे मां बाप ने हमें अच्छे संस्कार दिए हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व में जैसे एक 31 साल के युवा पर हमला किया गया वो सही नहीं था। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने हमारे मां-बाप और उनके बच्चों यानि कि हमको लेकर कहा तो मैं यह कहना चाहता हूं कि सीएम नीतीश कुमार जी आपका को एक बेटा है व कहा और हैं भी कि नहीं, इस बात को तो नीतीश कुमार ही बता पायेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि पर नीतीश कुमार ने दूसरा बच्चा इस डर से पैदा नहीं किया है। क्योंकि नीतीश कुमार को बेटी पैदा हो जाने का डर था। आगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने तो पूरे चुनाव के दौरान मुद्दों को लेकर ही बात की थी। लेकिन विधानसभा के चुनावों के वक्त सीएम नीतीश कुमार उनके परिवार के खिलाफ निजी हमले बालते रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि कितना शोभा देता है सीएम नीतीश कुमार को लोगों के बच्चे गिनने में।



Tags

Next Story