तेजस्वी ने दावा किया दोनों सीटें जीतेगी पार्टी, चुनाव आयोग ने राजद की एक मांग कर दी पूर्ण

तेजस्वी ने दावा किया दोनों सीटें जीतेगी पार्टी, चुनाव आयोग ने राजद की एक मांग कर दी पूर्ण
X
बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान शनिवार को वोटिंग हुई। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा ठोका कि दोनों सीट उनकी पार्टी जीत रही है। वहीं चुनाव आयोग ने मतगणना की व्यवस्था में राजद की मांग के अनुसार चेंज कर दिया है।

बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव (Bihar assembly by-election) के दौरान वोटिंग शनिवार को संपन्न हो गई। वहीं दो नवंबर को मतगणना (counting of votes) होनी है। वहीं राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दावा ठोका है कि उनकी पार्टी के दोनो प्रत्याशी दोनों ही सीटों पर काफी वोट के अंतर से जीतने जा रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग (election Commission) ने मतगणना के लिए जो इंतजाम किए थे। उनमें आयोग ने तेजस्वी की पार्टी राजद की एक मांग पूर्ण कर दी है।

चुनाव आयोग के अनुसार दो नवंबर को सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, साथ ही इसे ईवीएम वाले कमरे से अलग संपन्न किया जाएगा। बैलेट की गिनती सुबह आठ बजे और ईवीएम की मतगणना सुबह 8.30 से शुरू होगी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने मतगणना के तरीके में चेंज को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष दो मांग उठाई थीं। मामले को लेकर राजद नेता मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था।

राजद काआरोप था कि विधानसभा चुनाव 2020 में पोस्टल बैलेट की मतगणना में गड़बड़ी किए जाने से ही कई सीटों पर उनके प्रत्याशी हार गए थे। इसपर राजद ने मांग की थी कि इस उप चुनाव में पोस्टल बैलेट की मतगणना ईवीएम की मतगणना शुरू करने से पूर्व ही करा ली जाए। दूसरी ये मांग उठाई कि पोस्टल बैलेट की गिनती भी उसी रुम में कराई जाए, जहां ईवीएम की मतगणना होती है।

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा कि जनता इस सरकार से ऊब चुकी है। जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लालफीताशाही से बेहाल है। प्रशासन का पूरा दुरुपयोग सरकार द्वारा किया गया। पीडीएस डीलर को परेशान किया गया। पर तमाम हथकंडे बेकार साबित हुए। ये भी आरोप लगाया कि कुशेश्वरस्थान में राजद कार्यकर्ताओं के घर पुलिस को भेजा जा रहा है। पर क्या होगा। सरकार से ऊब चुकी जनता पूर्व से ही मन बना चुकी है। हमारी चुनावी जनसभाओं में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं। उस आधार पर कहा जा सकता है कि इन लोगों ने मतदान भी किया है।

Tags

Next Story