तेजस्वी यादव ने दी सीएम नीतीश को धमकी, बोले- एक महीने में नहीं दिया रोजगार तो लोगों के साथ सड़कों पर मिलेंगे

तेजस्वी यादव ने दी सीएम नीतीश को धमकी, बोले- एक महीने में नहीं दिया रोजगार तो लोगों के साथ सड़कों पर मिलेंगे
X
बिहार विधानसभा: पटना में प्रेस वार्ता आयोजित कर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के खिलाफ हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि एक महीने के अंदर 19 लाख रोज़गार नहीं दिए गये तो वो लोगों के साथ सड़कों पर मिलेंगे।

बिहार विधानसभा: सोमवार से 17वीं विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। आज विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिये विपक्षी नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत तमाम सत्ता पक्ष के सदस्य पहुंचे। विधानसभा सदन में आज सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सदस्यता की शपथ दिलवाई गई। इसके अलावा आज विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने वैशाली में युवती को जिंदा जला देने के मामले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं जानकारी है कि राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने बड़े भाई एवं विधायक तेज प्रताप यादव समेत अन्य पार्टी विधायकों की मौजूदगी में विधानसभा के बाहर प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से एक महीने के अंदर 19 लाख रोज़गार दिये जाने की मांग उठाई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा एक महीने के अंदर 19 लाख रोज़गार नहीं दिए गये तो जो जनता ने हमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा मत दिया है। उनके साथ मिलकर हम लोग सड़कों पर मिलेंगे। याद रहे, बिहार विधानसभा के चुनावों के दौरान भाजपा की ओर से प्रदेश में 19 लाख रोजगार दिये जाने का वायदा किया गया था।

भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बिहार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भी निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने चोर दरवाजे से एक बार फिर सरकार बनाने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भीष्म पितामह भ्रष्टाचार के इसलिए हैं। क्योंकि जितने भी गुनहगार हैं, भ्रष्टाचारी हैं उन्हें संरक्षण देना और बचाव करना नीतीश कुमार की पुरानी फ़ितरत रही है।


Tags

Next Story