Bihar: तेजस्वी यादव ने किया म्याऊं-म्याऊं, भाजपा पर बोला जोरदार हमला, कहा BJP का डायरेक्टर बदलो

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर सीबीआई और ईडी के छापेमारी के बाद तेजस्वी का गुस्सा सर चढ़कर बोल रहा है। मामले में तेजस्वी लगातार विपक्ष पर तंज कस रहे हैं। इस क्रम में आज सोमवार को तेजस्वी ने बीजेपी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और RSS के अलावा मीडिया को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने बिहार विधानसभा की कार्यवाही के बाद सदन से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें क्रोनोलॉजी समझना होगा। CBI और ED के रेड को लेकर कहा कि इसके डायरेक्टर अमित शाह जी होंगे। उन्हें अपने डायलॉग राइटर को बदलना होगा, उन्हें हमारे यहां से ठेंगा मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपाइयों और RSS की तेजस्वी से लड़ने की औकात एकदम नहीं है। इसलिए छापे मरवा रहे हैं। इसके बाद छापे के नाम पर बीजेपी माइंड के मीडिया वाले खबर चलाएंगे, शेर जैसा दहाड़ेंगे...फिर 10 दिन बाद म्याऊं।
तेजस्वी ने बताई सीबीआई-ईडी की सक्रियता की वजह
बता दें कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से रेलवे में नौकरी के नाम पर काली कमाई के मामले में CBI-ED पूछताछ कर रही है। तेजस्वी ने सोमवार को दिल्ली से लौटने के बाद CBI और ED की सक्रियता की वजह बताते हुए कहा कि पूर्णिया की महारैली से भाजपा वाले डर गए हैं। भाजपा को पता है कि वह तेजस्वी को ऐसे नहीं हरा सकेंगे, इसलिए मन से तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं। जिगर मेरे पास है, जमीर मेरे पास है, राजनीतिक जमीन मेरे पास है। इन लोगों के जो भी डायरेक्टर हैं, चाहे अमित शाह हैं या कोई स्क्रिप्ट राइटर, डायलॉग राइटर हैं उन्हें बदल देना चाहिए। तेजस्वी यादव के यहां खजाना मिलने की एक ही बात सात साल से हो रही है, लेकिन कुछ नहीं मिला।
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वाले मेरी बहनों के यहां छापे डलवा रहे हैं। मेरी कई ऐसी बहन है जो राजनीति में नहीं हैं, फिर भी उनके यहां भी छापे डलवा रहे हैं। ये हमारे घर की महिलाओं के जेवर उतरवा कर यूज्ड ज्वेलरी जुटाकर फोटो खींचकर दिखा रहे हैं। जहां आठ, दस, महिलाएं हैं उनका सोना उतरवा कर कहिएगा तो इतना जेवर तो होगा ही। उन्होंने आगे कहा कि मेरी ज्यादातर बहनों की शादी 2012 के बाद हुई है। उनकी शादी अच्छे घर में हुई है। बहनों की ससुराल का अपना बिजनेस है। ऐसे में छापेमारी करिएगा और 24-25 जगह से दो-दो लाख जोड़कर कुछ भी कह दीजिए तो उसका कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर कही ये बातें
तेजस्वी ने अपनी पत्नी को लेकर कहा कि मेरी पत्नी गर्भवती हैं और आखिरी महीना चल रहा है। ऐसे में उसका ब्लड प्रेशर हाई रहता है। ऐसी हालत में उन्हें परेशान किया जा रहा है। यह कहीं से भी सही नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS