तेजस्वी यादव ने भी कोरोना मरीजों के लिए उतारी डाॅक्टरों की टीम, सभी को फ्री में मिलेगा इलाज

बिहार में हर गुजरते समय के साथ कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश की (Nitish Kumar) नीतीश कुमार सरकार ने भी (Coronavirus) कोरोना पर लगाम कसने के लिए कई ऐहतियातन कदम उठाए हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कोरोना संक्रमितों का उपचार करने के लिए डॉक्टरों की टीम मैदान में उतार दी है। तेजस्वी यादव ने राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े 13 डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वो कोविड महामारी के इस दौर में कोरोना संक्रमितों का इलाज करें।
तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के इन 13 डॉक्टरों के नाम के साथ ही इनके मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के ये सभी डॉक्टर टेलीमेडिसिन के माध्यम से कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करेंगे। वो मरीजों को दवाई भी बताएंगे। तेजस्वी यादव ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी।
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के 13 डॉक्टरों की लिस्ट जारी की गई है। जो कोरोना महामारी के समय में फ्री में कोविड-19 से जुड़े मामलों में कंसल्टेंसी देंगे। साथ ही वायरस से संबंधित जरूरी बातों के बारे में सूचनाएं साझा करेंगे। कोरोना पॉजिटिव मरीज इन डॉक्टरों से इनके हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
राजद तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में 18 वर्ष या उससे ऊपर आयु के लोगों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त टीका दिए जाने संबंधी सीएम नीतीश कुमार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। तेजस्वी ने ट्वीट करते कहा कि शुक्रिया। विपक्ष की वजह से ही सही, लेकिन देर आए दुरुस्त आए। तेजस्वी ने पूछा है कि करीब 10 करोड़ आबादी के टीकाकरण का सरकार के पास क्या समग्र प्लान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS