तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को लिखे पत्र में कहा, मैं करना चाहता हूं 'कोरोना मरीजों के लिए ये काम'

कोरोना महामारी (Corona epidemic) से बिहार (Bihar) में चारों ओर हालात खराब हैं। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी चिंतित हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण (कोरोना संक्रमण) से बिगड़ रही स्थितियों को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पत्र लिखा है। पत्र के मुताबिक राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों की मदद (Corona patient help) करना चाहते हैं। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लिए पत्र लिखा है। जिसमें तेजस्वी यादव ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत कोरोना प्रबंधन (Corona management) से जुड़े कार्यों में मदद करने की पेशकश की है। तेजस्वी यादव ने पत्र के जरिए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था (State health system) में सुधार लाने के लिए विशेष इजाजत मांगी है। तेजस्वी यादव ने पत्र में कहा है कि वो कोविड केयर सेंटर पर पहुंचकर कोरोना मरीजों और उनके परिजनों को राहत प्रदान करना चाहते हैं।
सीएम नीतीश कुमार को लिखे दो पेज के पत्र में तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य के सभी विधायकों सहित मुझे भी प्रदेश के किसी भी पीएचसी, अस्पताल, कोविड केयर सेंटर के अंदर पहुंचकर मरीजों व उनके परिजनों से मिलने और राहत देने के लिए अनुमति प्रदान की जाए। तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को यह प्रस्ताव भी दिया है कि वो कोविड केयर सेंटर और सामुदायिक किचेन की शुरुआत भी करना चाहते हैं। इन कार्यों के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुमति मांगी है।
माननीय मुख्यमंत्री जी से स्वास्थ्य व्यवस्था, बचाव व राहत कार्य दुरुस्त करने और कराने के उद्देश्य से विशेष अनुमति हेतु पत्र लिखा है। एक माह पूर्व सर्वदलीय बैठक में हमने 30 महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे लेकिन किसी पर भी अमल नहीं हुआ।सरकार ना विफलताओं से सीख रही है और ना विपक्ष की सुन रही pic.twitter.com/PwBouCLhEm
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 18, 2021
तेजस्वी ने पत्र के माध्यम से तंज भी कसा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना काल में एक ओर जहां सीएम नीतीश कुमार से स्वास्थ्य कार्यों में मदद पहुंचाने की अनुमति मांगी है। वहीं दूसरी ओर पत्र के जरिए सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ तंज भी कसा है। तेजस्वी ने पत्र के माध्यम से कहा कि 'पिछले 4 वर्षों में आपने मेरे किसी पत्र का कभी कोई उत्तर नहीं दिया है। उम्मीद है कि मानवीय हित में इस पत्र का अवश्य ही उत्तर देंगे। तेजस्वी ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश को लेकर वो कई बार हैरान हो जाते हैं कि गांधी, लोहिया, जेपी व कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को मानने वाले मुख्यमंत्री इतने अलोकतांत्रिक कैसे हो सकते हैं कि विरोधी दल के नेता के पत्र का जवाब देना भी उचित नहीं समझते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS