बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा और तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात, बिहार में ऐसे कयासों का दौर शुरू

नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव की बीते दिन यानि कि सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा से मुलाकात हुई। इस बात की जानकारी तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट कर दी है। साथ ही तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में जारी की है। वहीं इन के बीच हुई मुलाकात के बाद से बिहार में कयासों का दौर शुरू हो चुका है। यहां तक कयास लगाए जा रहें है कि क्या नीतू चंद्रा जल्द ही बिहार की सियासत में दस्तक देने वाली हैं।
Likewise @yadavtejashwi you have an entrepreneurial vision with progressive thought process of taking our Bihar at global platform. Bihar s youth under your leadership would definitely thrive to explore the best for themselves. I definitely think that Bihar Tourism, https://t.co/kL2M8ap4wl
— Neetu Chandra Srivastava (@Neetu_Chandra) January 18, 2021
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि उनकी अभिनेत्री नीतू चंद्रा से मुलाकात हुई है। तेजस्वी यादव ने बताया कि इस दौरान उन्होंने नीतू चंद्रा के साथ बैठकर बिहारी टैलेंट के लिए नए मौकों, बिहार ब्रांड व युवाओं को संस्कृति, कला, खेल आदि क्षेत्रों में बढ़ावा देने को लेकर बातचीत की। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतू चंद्रा से उन्होंने बिहार के युवाओं को गैर पारंपरिक क्षेत्र में कैसे सफल बनाया जाए, उसको लेकर भी विचार विमर्श किया। वैसे इस दौरान सियासी मामलों से संबंधित किसी भी मुद्दे पर बातचीत नहीं होने की बात निकलकर सामने आई हैं।
तेजस्वी यादव ने यह भी लिखा कि अभिनेत्री नीतू चंद्रा निर्माता व थियेटर कलाकार के रूप में बिहार के प्रतिभाशाली युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए पहले से ही बहुत कुछ कर रही है। वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा कि वो इस मुहिम में खुले तौर पर अभिनेत्री नीतू चंद्रा का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतू चंद्रा बिहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अग्रदूत के तौर पर उभर सकती है। वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा कि राजनीति और राजनेताओं में भी बदलाव लाने की जरूरत है।
नीतू चंद्रा हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में कर चुकी है अभिनय
आपको बता दें, अभिनेत्री नीतू चंद्रा हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। नीतू चंद्रा 'ट्रैफिक सिग्नल', 'गरम मसाला', 'ओए लकी, लकी ओए', 'अपार्टमेंट', 'मुंबई कटिंग'और 'नो प्रॉब्लम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने तमिल, भोजपुरी और तेलुगू फिल्मों में भी कार्य किया है। नीतू चंद्रा के प्रोडक्शन हाऊस का नाम चंपारण टॉकीज है। नीतू चंद्रा की होम प्रोडक्शन मूवी 'मिथिला मखान' नेशनल अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS