जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सीएम नीतीश विपक्ष के साथ, पीएम मोदी से भी करेंगे बात: तेजस्वी यादव

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र (Monsoon Session of Bihar Legislature) का आज अंतिम दिन है। इस बीच पटना (Patna) स्थित विधानमंडल से बड़ी सूचना सामने आई है। वहीं सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जातिगत जनगणना (caste census) के मसले पर विपक्ष सदस्यों की मांग मान ली है। साथ ही मसले पर सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी मिलने की मांग को स्वीकार किया है। विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। तेजस्वी यादव ने बताया कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार का रवैय्या सकारात्मक रहा।
मसले को लेकर 2 अगस्त को पीएम मोदी से हो सकती है मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि वह दो अगस्त तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए वक्त मांगेगे। तेजस्वी यादव ने बताया कि सीएम नीतीश की ओर से कहा गया है वो जातिगत जनगणना कराने के मुद्दे का पक्ष में हैं। सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ उनके बड़े भाई एवं विधायक तेज प्रताप यादव, ललित यादव, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा व माले के एमएलए महबूब आलम मौजूद रहे।
हमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जाति आधारित जनगणना के विषय पर बातचीत हुई। इस तरह की मतगणना हो जाने से उनके जनकल्याण के लिए बजट में प्रावधान रखे जा सकेंगे। ये जानकारी ना केवल सरकारों को बल्कि लोगों को भी होनी चाहिए कि आखिर उनकी जाति की कितनी आबादी है: RJD नेता तेजस्वी यादव https://t.co/SnqgsPfHrz pic.twitter.com/AAcTklDpkg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2021
तेजस्वी यादव ने सीएम के समक्ष कर्नाटक का उदाहरण किया पेश
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते वक्त बताया कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के समक्ष मांग उठाई है कि यदि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराने को लेकर अपनी सहमति प्रदान नहीं करती है, तो ऐसी स्थिति में राज्य सरकार अपने खर्चे पर जातिगत जनगणना कराए। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि बाचतीच के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के समक्ष कर्नाटक का उदाहरण भी पेश किया। कर्नाटक सरकार ने अपने स्तर पर वहां जातिगत जनगणना करा ली है। इस दौरान विपक्षी नेताओं को सीएम ने विश्वास दिलाया कि वो कर्नाटक मॉडल के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। इसके बाद ही मसले पर किसी तरह का विचार होगा।
जातिगत जनगणना पर तेजस्वी यादव की मांग
याद रहे सीएम नीतीश कुमार से विपक्ष की मुलाकात का मुख्य उद्देश्य ये है कि वह जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र सरकार से मांग रखें। गुरुवार को भी तेजस्वी यादव ने सदन में ये मांग रखी थी कि सीएम नीतीश कुमार इस बारे में पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा करें और जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग उठाएं। तेजस्वी ने यह भी बताया था कि इसको लेकर पहले ही विधानमंडल में दो बार प्रस्ताव पारित हो चुका है। इसके अलावा यहां सभी पार्टियों की मांग है कि इस बार जातिगत जनगणना कराए जाने को स्वीकृती प्रदान की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS