Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी यादव बोले बिहार में अपना हक मांगने वाले युवाओं को मिलती है 'लाठी'

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सूबे में सियासी दल एक - दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते नजर आ रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर बिहार सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरा है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 वर्षों की एनडीए सरकार से बिहार में नौकरियां मांगा जाना गुनाह है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार व भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर दुनिया में बिहार को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है। वहीं तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुये कहा कि बिहार में जब युवा अपने हक मांगने के लिये विरोध प्रदर्शन करते हैं तो इस सरकार से अपना हक मांगने वाले युवाओं को लाठियां मिलती हैं।
बिहार भाजपा ने तेजस्वी यादव की नौकरी संबंधी की गई घोषणा पर उठाये सवाल
बिहार भाजपा के अधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख नौकरियां दिये जाने के वादे पर सवाल उठाये गये हैं। भाजपा ने कहा कि अच्छा तेजस्वी बाबू आप बिहार में नौकरियां बांटने का वादा कर रहे हो। पहले जरा अपने झारखंड का हालचाल पूछ लिजिये। वहां भी तो एक वर्ष में 5 लाख नौकरी देनी थी। भाजपा ने कहा कि बिहार में तो आप ख्याली पुलाव में पहला हस्ताक्षर ही 10 लाख नौकरी वाली फाइल पर कर रहे हैं। सबको पूरा घोंघा -बसंते बूझ लिए हैं का जी क्या? याद रहे कल राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस वार्ता कर कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी निकालने का फैसला लिया जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS