Video Viral : मां की गोद में बीमार बच्चा, पिता खींच रहा ऑक्सीजन सिलेंडर

Video Viral : बिहार (Bihar) में कोरोना लॉकडाउन (Corona lockdown) के दौरान भी अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाएं (Disruptions in hospitals) मुद्दा बनती रहीं थी। वहीं अब बिहार में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona virus) बढ़ने की खबरें आ रही हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने सोमवार को एक बार फिर अस्पतालों में व्याप्त ऐसी अव्यवस्थाओं का खुलासा करने वाला वाला वीडियो (Video) ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में स्ष्पट दिखाई दे रहा है कि एक मां अपने बीमार बच्चे (Sick children) को गोद संभाले हुए है। वहीं बच्चे का पिता आगे-आगे ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) खींचता हुआ चल रहा है। तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) के खिलाफ निशाना साधते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अव्यवस्थाओं से संबंधित सवाल मत पूछना, नहीं तो जंगलराज आ जाएगा।
यह बिहार है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 5, 2021
माँ की गोद में बीमार बच्चा है
पिता ऑक्सीजन सिलेंडर खींच रहा है
और ऐसे नीतीश-बीजेपी की पार्टी हो रही है। 16 साल से
श्श्श्श..सवाल मत पूछना नहीं तो जंगलराज आ जाएगा
यहाँ गोली से भी मरते है और बिना गोली भी..इसलिए चुपचाप मरते जाना है अन्यथा जंगलराज आ जाएगा। का समझे बाबू? pic.twitter.com/DqCYARsL0T
याद रहे बीते कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों से कोरोना वायरस तेजी से फैलने की जानकारियां सामने आ रही हैं। इन हालातों के चलते विपक्ष भी लगातार नीतीश कुमार सरकार के इंतजामों के खिलाफ सवाल उठाए हुए है। विपक्ष अस्पतालों में बेड एवं ऑक्सीजन की कमी को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहा है। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी करके बिहार सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। तेजस्वी यादव इस तरह की वीडियो के माध्यम से काफी दिनों से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू की सरकार को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने शेयर वीडियो के साथ ही नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। तेजस्वी ने लिखा कि यह बिहार है, मां की गोद में बीमार बच्चा है। पिता ऑक्सीजन सिलेंडर खींच रहा है और ऐसे नीतीश-बीजेपी की पार्टी हो रही है। 16 साल से श्श्श्श..सवाल मत पूछना नहीं तो जंगलराज आ जाएगा। यहां गोली से भी मरते है और बिना गोली भी..इसलिए चुपचाप मरते जाना है अन्यथा जंगलराज आ जाएगा। का समझे बाबू ?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS