Lakhimpur Kheri: तेजस्वी यादव बोले- भाजपा के मंत्री का बेटा होने की वजह से नहीं लिया जा रहा एक्शन

यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri scandal) पर अन्य राज्यों में भी खूब सियासत हो रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ से लखीमपुर और बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से लेकर पंजाब तक तमाम जगहों पर इस मामले की चर्चा है। तमाम सियासी पार्टियों ने इस मामले पर भाजपा (BJP) व यूपी सरकार (UP Government) को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने यूपी के लखीमपुर खीरी कांड पर सोमवार को कहा कि हम लोग चाहते हैं कि पीड़ित किसानों को न्याय मिले। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के मंत्री का पुत्र होने की वजह से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पूर्ण रूप से गुंडा राज कायम हो चुका है।
आपको बता दें यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को राज्य के डिप्टीसीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचना था। इससे पहले ही वहां पर हिंसा भड़क गई। जिसमें चार किसानों समेत 8 लोगों की मौतें हो गईं। आरोप लगा है कि मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा ने किसानों पर वाहन चढ़ा दिया। जिसकी वजह से उनकी मौतें हुई। इस केस को लेकर आशीष मिश्रा समेत कई लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। वहीं अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई अरेस्ट नहीं किया जा सका है।
स्थितियां बिगड़ने की आशंका के चलते लखीमपुर खीरी जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। साथ ही लखीमपुर खीरी जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। लखीमपुर खीरी जिले में स्कूलों में आज छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। लखीमपुर खीरी जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं इस मामले के बाद से नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों में भारी गुस्सा है। स्थिति को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के तमाम बॉर्डरों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को लखीमपुर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों के साथ मीटिंग की। बैठक में टिकैत ने 5 मांगें रखीं। जिसमें मृतक किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी, घटना की न्यायिक जांच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा व दोषियों को कड़ी सजा मिले।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS