Revealed: बिहार में पुलिस की मिलीभगत से जमकर शराब तस्करी जारी, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

Revealed: बिहार में करीब पिछले पांच वर्षों से शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके बिहार में आए दिन अवैध शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। अब इससे भी बढ़कर बातें सामने आई हैं। जिनसे पता चलता है कि पटना समेत बिहार में पुलिस और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से यह अवैध शराब की तस्करी चल रही है। इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक बिहार पटना (मद्यनिषेध) द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ में रेल सहित तमाम वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को लिखा गया है। जिसमें ऐसे पुलिस कर्मियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जांच की मांग के विषय में भी लिखा गया है।
पटना के एसपी मद्यनिषेध ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा कि उत्पाद और पुलिस विभाग के अधिकारी सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शराब बिक्री करवा रहे है। CM आवास में पहुँच रखने वाले शराब माफ़िया ने CM से अब उस SP का तबादला करवा दिया। यही है नीतीश कुमार का असली चेहरा। pic.twitter.com/25ojeZFOrd
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 20, 2021
अधिकारी ने पत्र में लिखा है कि पुलिस कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत की वजह से बिहार सरकार के शराबबंदी कानून की खुले तौर पर मजाक उड़ रही है। उन्होंने इन अधिकारियों की रिश्तेदारों सहित चल-अचल संपत्तियों की जांच कराए जाने की भी बात भी कही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो सरकारी महकमे में हड़कंप मच जाएगा। वहीं यह पत्र सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है। जिसपर राजद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ ट्वीट कर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए लिखा कि पटना के एसपी मद्यनिषेध ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा कि उत्पाद और पुलिस विभाग के अधिकारी सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शराब खरीद और बिक्री करवा रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सीएम आवास में पहुंच रखने वाले शराब माफिया ने अब सीएम नीतीश कुमार से उस एसपी का तबादला करवा दिया। यही है नीतीश कुमार का असली चेहरा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS