तेजस्वी यादव का आरएसएस नेताओं पर हमला, सीएम नीतीश कुमार को दी डाली ये चेतावनी

नीतीश कुमार सरकार द्वारा शनिवार को पटना के गांधी मैदान को बंद कर दिया गया है। जिस पर ट्वीट के माध्यम से राजद एवं महागठंधन नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि गोडसे को पूजने वाले लोग पटना में पधारे है। उनके स्वागत में अनुकंपाई सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में महात्मा गांधी की की मूर्ति को कैद कर लिया है। ताकि महात्मा गांधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प ना ले सकें। वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा कि वो वहां पहुंच रह हैं। रोक सको तो रोक लीजिए।
आपको बता दें, एबीकेएम की बैठक में हिस्सा लेने के लिये संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत विभिन्न आरएसएस नेता पटना पहुंचे हुये हैं। जानकारी के मुताबिक 5 और 6 दिसंबर को पटना में संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में पटना में एबीकेएम की बैठक होने जा रही है। जिसमें हिस्सा लेने के लिये संघ प्रमुख मोहन भागवत बीते शुक्रवार को ही पटना पहुंच गये हैं।
राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' के ट्विटर अकांउट से भी ट्वीट कर नीतीश कुमार सरकार द्वारा पटना के गांधी मैदान की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया गया है। राजद की ओर से कहा गया कि देश विदेश में कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब हर भारतवासी को किसानों के समर्थन में आगे आना चाहिए। साथ ही किसानों के पक्ष में सड़कों पर उतरना चाहिए। किसान आंदोलन राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह भारत देश की आत्मा से जुड़ा राष्ट्रप्रेम, इंसानियत व अन्नदाता किसानों का मुद्दा है।
राजद ने कहा कि गांधी मूर्ति को गोडसे पूजने वाली तानाशाही सरकार ने भले तालाबंद कर दिया हो। लेकिन महात्मा गांधी के सिद्धांत हमसे कहां दूर हैं? किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए हर अन्याय सह लेंगे। लेकिन हमारी पार्टी किसानों के हितों की अनदेखी कतई स्वीकार नहीं करेगी। किसान झुकेगा नहीं, देश झुकेगा नहीं और झुकेगी यह अहंकारी सरकार।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS