तेजस्वी-तेज प्रताप यादव के विस में प्रवेश पर लग सकती है रोक, सिन्हा ने जारी किया ऐसा फरमान

पटना स्थित बिहार विधानमंडल में जल्द ही मानसून सत्र शुरू होने वाला है। उससे पहले बिहार (Bihar) विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने एक सख्त निर्देश दिया है। जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) समेत कई विधायकों व एमएलसी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
जानकारी के अनुसार विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के तमाम 243 विधायकों से यह अपील की है कि वो मानसून सत्र से पहले कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) ले लें। विधायक जब मानसून सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे तो वे कोरोना का टीका लगवा कर ही आएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस दौर में लोगों की मदद करना और उनके बीच जागरूकता फैलाने में जन प्रतिनिधियों की खास भूमिका होती है। इसके मद्देनजर बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने बिहार के सभी विधायकों को मानसून सत्र से पहले ही कोरोना का टीका लगवा लेने के लिए कहा है।
लालू परिवार में किसी ने नहीं लिया टीका
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के फरमान के बाद अब प्रश्न उठता है कि क्या विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व उनके बड़े भाई तेज प्रताप को विधानसभा में प्रवेश मिलेगा या नहीं। मीडिया से यह जानकारी सामने आई है कि अभी तक ना तो लालू प्रसाद प्रसाद और ना ही उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने कोरोना का टीका लगवाया है। इसके अलावा विधायक तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने कोरोना वैक्सीन ली है या नहीं, इस को लेकर ना तो कोई तस्वीर सामने आई है और ना ही राष्ट्रीय जनता दल की ओर से इस बारे में कोई सूचना दी गई है। जिससे यह जानकारी हो सके कि दोनों ने कोरोना का टीका लिया है या नहीं। अब यह देखना है कि क्या बिहार का सबसे बड़ा सियासी परिवार विधानसभा अध्यक्ष के फरमान का पालन करेगा।
ये विधायक होंगे सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस विधानसभा क्षेत्र में 80 फीसदी लोगों को कोरोना का टीका लग जाएगा। उन क्षेत्रों के विधायकों को बिहार विधानसभा के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अहम कार्यों के लिए विधायकों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांति फैलाने वाले लोग समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS