तेजस्वी यादव सोमवार को अपनी पार्टी के सभी विधायकों की इस मुद्दे को लेकर लगायेंगे क्लास

तेजस्वी यादव सोमवार को अपनी पार्टी के सभी विधायकों की इस मुद्दे को लेकर लगायेंगे क्लास
X
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पार्टी की समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में चुनाव परिणाम व किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी। जिसमें हिस्सा लेने के लिये राजद ने सभी विधायकों, उम्मीदवारों व जिलाध्यक्षों समेत अन्य कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने पिता लालू यादव से रांची रिम्स में मुलाकत की। जिसके बाद ही तेजस्वी यादव की बिहार सक्रिय राजनीति में एक बार फिर से एंट्री हो गई है। अपको बता दें, बीते कई दिनों से सत्ताधारी दलों भाजपा व जदयू द्वारा तेजस्वी यादव के सूबे से गायब रहने के मुद्दे को उछालकर राजद पर दबाव बनाया जा रहा था।

अब जानकारी निकलकर सामने आई है कि राजद नेता तेजस्वी यादव सोमवार को पार्टी की समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में हिस्सा लेने के लिये सभी विधायकों, विधानसभा चुनाव 2020 के सभी प्रत्याशियों, सभी पार्टी जिला अध्यक्षयों और सभी जिला प्रधान महासचिव को बुलाया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सामने आने के बाद राजद द्वारा यह कोई पहली बैठक बुलाई जा रही है। इसलिये इस बैठक को कई मायनों को लेकर महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस बैठक में विधानसभा के चुनावों के नतीजों को लेकर चर्चा तो होगी ही। साथ ही किसान आंदोलन को लेकर नये कृषि कानूनों को लेकर भी चर्चा होगी। इसके अलावा अन्य मसलों पर भी सभी राजद विधायकों व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं से राय ली जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि सभी कार्यकर्ताओं को लिखित रूप से अपनी राय लाने के लिए कहा गया है। जानकारी के अनुसार बैठक को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर बुलाया जा रहा है। वहीं इस बैठक को तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे। इकसे अलवा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक का संचालन प्रधान महासचिव आलोक मेहता करेंगे। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। पटना में राजद के प्रदेश कार्यालय में दिन के 11:00 बजे से यह बैठक आहूत की गई है।

बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान बिहार विधानसभा के चुनावों में पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर भी पार्टी आगे की रणनीति बना सकती है।

Tags

Next Story