तेजस्वी यादव अपने पिता के पदचिन्हों का पालन करते रहने की लेंगे शपथ: नीरज कुमार

तेजस्वी यादव अपने पिता के पदचिन्हों का पालन करते रहने की लेंगे शपथ: नीरज कुमार
X
बिहार विधानसभा सत्र: आज सदन में विधायकों को शपथ दिलवाई जायेगी। उससे पहले सोशल मीडिया के जरिये जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ तंज कसा है। नीरज कुमार ने कहा कि आज तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के पद्चिन्हों का पालन कर भ्रष्टाचार के कुकर्म व संपत्ति संग्रहण में यथावत लिप्त रहने की शपथ लेंगे।

बिहार विधानसभा सत्र: पटना में सोमवार से 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को सदन में शपथ दिलवाई जायेगी। सत्र शुरू होने के पहले संसदीय मंत्री ने सभी से सहयोग की अपील की है, वहीं जदयू व राजद के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट कर राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ हमला बोला है। नीरज कुमार ने लिखा कि दागी तेजस्वी यादव का शपथ आज इस प्रकार होगा। नीरज कुमार ने कहा कि मैं (तेजस्वी यादव) नरसंहार के राजनीतिक व्यापारी का पुत्र शपथ लेता हूं कि ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन को इस बात से अवगत करता रहूंगा कि युवाओं के हाथ बंदूक थमा किस तरह मेरे पिता कैदी नंबर 3351 ने फिरौती के लिए अपहरण उद्योग के रूप में रोजगार सृजन किया था।

अन्य ट्वीट में नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव के खिलाफ भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि आज तेजस्वी यादव का शपथ इस प्रकार होगा कि मैं तेजस्वी यादव 208 कौटिल्य नगर, एम.पी.एम.एल.ए. कॉलोनी, पटना पिता लालू यादव कैदी नं 3351 अस्थायी पता होटवार जेल, रांची शपथ लेता हूं कि अपने पिता के पद्चिन्हों का पालन कर भ्रष्टाचार के कुकर्म तथा संपत्ति संग्रहण में यथावत लिप्त रहूंगा।


नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव शपथ लेंगे कि मैं तेजस्वी यादव शपथ लेता हूं कि मेरे पिता कैदी नंबर 3351 लालू यादव ने गरीब-मजलूमों, दलित, पिछड़े, सवर्णों व अल्पसंख्यकों के संपत्तियों को हड़पने का जो हथकंडा विरासत में सौंपा है। उसे अक्षरशः पालन करने का शपथ और प्रतिज्ञान लेता हूं।

Tags

Next Story