TET/CTET समेत 50 संगठनों को तेजस्वी यादव ने दिया भरोसा, 30 को नए कृषि कानूनों के विराध में 'मानव श्रृंखला' बनाएगा महागठबंधन

TET/CTET समेत 50 संगठनों को तेजस्वी यादव ने दिया भरोसा, 30 को नए कृषि कानूनों के विराध में मानव श्रृंखला बनाएगा महागठबंधन
X
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि वो तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने जा रहे हैं। उनका कहना है कि इस अभियान में कांग्रेस समेत बिहार महांगठबंधन के सभी घटक दल हिस्सा लेंगे। इस दौरान पटना में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी 'TET/CTET' समेत करीब 50 पीड़ित संगठनों के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर कर रहे थे।

बिहार समेत देशभर में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ में बीते काफी दिनों से किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। बिहार में विपक्षी महागठबंधन दल के नेता तेजस्वी यादव ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ में प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पटना में टीईटी/सीटीईटी 'TET/CTET उत्तीर्ण संघ' समेत करीब 50 पीड़ित संगठनों के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने नए कृषि कानूनों और किसानों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया।

पटना में बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ वो आगामी 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला अभियान में हमारे बिहार महागठबंधन के सभी साथी और सभी घटक दल शामिल होंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने बताया कि 24 से 30 जनवरी तक यानि कि (6 दिनों) वो किसान जागरुक सप्ताह भी मनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से बिहार के किसानों को एनडीए सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ में जागरुक किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पटना में टीईटी/सीटीईटी 'TET/CTET उत्तीर्ण संघ' समेत 50 से अधिक पीड़ित संगठनों के साथ पटना में बैठक की गई। जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया। बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि विगत 16 वर्षों से नीतीश कुमार और भाजपा ने नियोजन, अनुबंध व संविदा के नाम पर स्थायी व सरकारी नौकरी का मखौल बना बिहार के मानव संसाधन का शोषण किया है। तेजस्वी यादव के बताए अनुसार, गुरुवार को उन्होंने प्रदेश की विभिन्न जगहों से आए 50 से अधिक संगठनों जिनमें प्रमुख रूप से अनियोजित कार्यपालक सहायक, RBK ANM संघ, बिहार TET/CTET उत्तीर्ण संघ, जीविका, बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ, बिहार विद्यालय रसोइया संघ, बिहार पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, प्रगतिशील विद्युतकर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोशिएशन- बिहार, बिहार प्रदेश विश्वविद्यालय सहायक प्राध्यापक संघ, अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति-बिहार, बिहार प्रेरक/समन्यवक संघ, जनकल्याण राशन कार्ड धारी संघ, बिहार प्रदेश नवसंबद्ध उच्च माध्यमिक विद्यालय संघ सहित अन्य स्वयंसेवी संघर्षशील संगठनों के नेताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इन सभी संगठनों की समस्याएं सुनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि इन सभी की मानदेय और नियोजन संबंधित मांगों को हमने अपने चुनावी प्रण पत्र में भी शामिल किया था व इन सभी मांगों को लागू कराने का भी प्रण लिया था।

Tags

Next Story