लालू यादव को दिल्ली में बनाया बंधक? तेजस्वी ने आरोप किए खारिज, सीएम नीतीश पर फिर साधा निशाना

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच एक बार फिर से तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना (Patna) लौटे छोटे भाई तेजस्वी यादव ने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की उस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें बड़े भाई तेज प्रताप ने अपने पिता जी लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाए जाने के आरोप लगाए थे। तेजप्रताप यादव की टिप्पणी के बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है।
तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते वक्त तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव का व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि उनको बंधक बनाया ही नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि लालू यादव काफी लंबे वक्त तक बिहार का मुख्यमंत्री रहे और देश के रेल मंत्री भी रहे हैं। उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी को अरेस्ट करने जैसा कार्य किया था। इससे लालू प्रसाद यादव की बिहार के साथ-पूरे देश में बड़ी पहचान है।
सबसे रोचक बात ये रही कि उस वक्त तेजस्वी यादव द्वारा एक बार भी तेज प्रताप यादव के नाम का जिक्र नहीं किया गया। तेजस्वी ने अपने परिवारिक मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए उन्होंने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक फिर कहा कि नीतीश कुमार थके हुए सीएम हैं। नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देकर तल्ख टिप्पणी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये ही बिहार की हकीकत है।
जाति जनगणना बहुत ज़रूरी है। जब तक जाति जनगणना नहीं होगी तब तक आपके सामने असली तस्वीर नहीं आने वाली है। इससे सरकार को कल्याणकारी योजना बनाने में आसानी होगी: RJD नेता तेजस्वी यादव, पटना, बिहार pic.twitter.com/ccdCc9sOJV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2021
इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से जाति जनगणना काफी जरूरी करार दिसा। उन्होंने कहा कि जब तक जाति जनगणना नहीं होगी, उस वक्त तक आपके सामने असली तस्वीर नहीं आने वाली है। साथ ही कहा कि जातीय जनगणना से सरकार को कल्याणकारी योजना बनाने में आसानी होगी।
आपको बता दें लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम में बयान देकर राजद व अपने परिवार आंतरिक रूप से गर्म कर दिया था। पटना में छात्र जनशक्ति परिषद की बैठक में तेज प्रताप यादव ने कहा था कि लालू प्रसाद को दिल्ली से आने नहीं दिया जा रहा है। राजद में कई लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का स्वप्न देख रहे हैं। बिहार के सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप यादव की ये टिप्पणी अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव (कृष्ण) की तरफ इशारा करती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS