Bihar Election 2020 : ग्रामीण लड़के ने जदयू विधायक से पूछे तीखे सवाल तो जवाब देने की जगह भाग खड़े हुये माननीय

Bihar Election 2020 : ग्रामीण लड़के ने जदयू विधायक से पूछे तीखे सवाल तो जवाब देने की जगह भाग खड़े हुये माननीय
X
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की हलचल के बीच जनता अपने प्रतिनिधियों से भी गुस्सा नजर आ रही है। औरंगाबाद जिले के नवीननगर विधानसभा क्षेत्र से एक वाक्या सामने आया है। जहां नवीननगर जदयू विधायक बीरेंद्र सिंह से ग्रामीण लड़का विकास कार्यों को लेकर तीखे सवाल पूछ रहा है। वहीं विधायक लड़के सावालों के उत्तर देने की जगह वहां से भाग खड़े हुये।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की सुगबुगाहट के बीच बड़े ही अजब - गजब मामले सामने आ रहे हैं। बिहार में औरंगाबाद जिले के नवीननगर जदयू विधायक बीरेंद्र सिंह से गांव का एक लड़का पत्रकार बनने की एक्टिंग करते हुये विकास कार्यों और पथ निर्माण के अधूरे कार्य को लेकर तीखे सवाल पूछता हुआ नजर आ रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। जिसपर खिल्लियां उड़ रही हैं। बात करते हैं वीडियो की, वीडियो में वह लड़का अपने गांव को लेकर जदूय विधायक बीरेंद्र सिंह से सवाल कर रहा है कि हमारे गांव में जो पथ मथुरा सिंह के घर से बनना शुरू हुआ था। वह मार्ग उदय नाराण सिंह के घर तक ही सीमित क्यों रह गया? इस पर विधायक ने कहा कि विभाग से इतनी ही राशि मिली थी। फिर लड़के ने सावलिया अंदाज में कहा कि मतलब यह पथ अब पूर्ण नहीं होगा। इसपर विधायक ने कहा कि राशि मिल जायेगी तो पूर्ण हो जायेगा। फिर लड़के ने कहा कि बोर्ड क्यों लगाया गया। इस पर विधायक ने उत्तर दिया कि संस्था की ओर से जो लिखा जाता है, इसलिये वही लिखा गया है। इसके बाद लड़के ने कहा कि तो अब यह साफ हो गया है कि जब तक विकास कार्य पूर्ण नहीं होंगे तबतक बोर्ड नहीं लगाया जायेगा। इस पर विधायक बीरेंद्र ने कोई जवाब नहीं दिया और चुप्पी साधे रखी। अंत में लड़का विधायक से और भी सवाल पूछाने का प्रयास करता रह गया, लेकिन विधायक जी वहां से उठ भाग खड़े हुये और निकल गये।



इससे पहले भी विधायक बीरेंद्र सिंह और क्षेत्रीय जनता के बीच तीखी नौक-झौंक का वीडियो आया था सामने

नवीनगर के जदयू विधायक बीरेंद्र सिंह से इससे पहले बीते महीने में भी क्षेत्र की जनता द्वारा तीखी नौंक-झौंक किये जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में लोग विधायक को अपने क्षेत्र की सड़क, पानी, अस्पताल और स्कूल से संबंधित जैसी समस्यायें गिनवाते नजर आ रहे थे। जिन पर विधायक पर कोई जवाब नहीं बन रहा था। वहीं वे वहां से लोगों के सावालों सुनकर झुंझला कर भाग खड़े हुये थे। इसको लेकर विपक्षी पार्टी राजद ने भी भाजपा और जदयू के विधायकों को निशाने पर लिया था।




Tags

Next Story