डीएम के घर में चोरो ने दूसरी बार किया हाथ साफ, अब पड़ोसियोें को सता रही यह चिंता

डीएम के घर में चोरो ने दूसरी बार किया हाथ साफ, अब पड़ोसियोें को सता रही यह चिंता
X
बिहार के सुपौल जिले में डीएम सुब्रत सेन के घर में दूसरी बार चोरो ने हाथ साफ कर दिया है। वारदात के बाद से बिहार पुलिस की नींद उड़ गई है। सुब्रत सेन बिहार के सारण जिले में जिलाधिकारी हैं। इस वारदात के बाद से पड़ोसियोें के बीच भय कायम हो गया है।

बिहार के सुपौल में डीएम सुब्रत सेन के घर में कुछ ही महीनों में चोरो ने दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। डीएम सुब्रत सेन बिहार के सारण जिले में डीएम के पद पर तैनात हैं। डीएम के घर हुई चोरी की वारदात के बाद से ही बिहार पुलिस की रातों की नींद उड़ गई है। वहीं बिहार पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यदि बिहार में एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी का घर तक सुरक्षित नहीं है तो ऐसी स्थिति में सूबे में रहने वाले आम लोगों का क्या हाल होगा?

बताया जा रहा है कि सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन का घर है। उनका यह घर बीते कई महीनों से बंद पड़ा था। जिस पर ताला भी लगा हुआ था। जो ताला आज सुबह पड़ोसियोें ने टूटा हुआ पड़ा देखा। इस बात की सूचना पड़ोसियोें ने तुरंत पुलिस को दी। जहां पुलिस ने जांच पड़ताल की तो ज्ञात हुआ की चोरो में घर में अंदर भी कमरों के ताले तोड़ दिये हैं। वहीं डीएम सेन के घर में रखे हुये सामान चोर चोरी करके ले गये हैं। डीएम के घर से कितने सामान चोरी हुआ है, इसके बात की सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। पुलिस को संदेह है कि चोरी की वारदात को शुक्रवार की रात को अंजाम दिया गया होगा। पुलिस इस चोरी की वारदात की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं टूटे हुये तालों की जगह घर में नए ताले जड़ दिए गए हैं।

घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि डीएम के घर से हुई चोरी के मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ ही महीने में डीएम के घर में चोरों ने दूसरी बार अपना हाथ साफ किया है। वहीं सूबे के इतने बड़े प्रशासनिक अफसर के घर में हुई चोरी की वारदात के बाद से आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि यदि अधिकारियों के घर सुरक्षित नहीं है तो हम जैसे आम लोगों के घरों का क्या होगा।

Tags

Next Story