बिहार में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में दर्ज हुई कमी, आज मिले 1,227 नये मरीज

बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत की खबर आई है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार सोमवार को रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी दर्ज हुई है। बताया गया कि रविवार को मिले कोरोना संक्रमितों की तुलना में सोमवार को बिहार में 1020 पॉजिटिव मामले कम मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार रविवार को 2,247 संक्रमित मामले सामने आये थे। वहीं सोमवार को सूबे में 1,227 नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं। जोकि आज बिहार में कल के मुकाबले 1,020 संक्रमित मामले कम सामने आये हैं। बिहार में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23383 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ना जारी है। जानकारी के अनुसार आज पटना में 225 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं पटना में रविवार को 203 नये मरीज सामने आये थे। इस आधार पर पटना में रोजना मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं आज बेगूसराय जिले से राहत की खबर आयी है। वहां आज केवल 13 नये कोरोना संक्रमित दर्ज हुये हैं। जानकारी के आधार पर कल वहां रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या 159 थी। इसके अलावा बिहार में आज भागलपुर समेत कई जिलों में रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या कमी दर्ज हुई है।
सोमवार को पटना में सबसे ज्यादा 225 संक्रमितों के मामले सामने आये
बिहार के जिला अररिया में 13, औरंगाबाद में 22, अरवल में 09, बांका में 02, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 42, भोजपुर में 49, बक्सर में 12, पूर्व चंपारण में 68, पश्चिम चंपारण में 51, दरभंगा में 29, गया में 54, गोपालगंज में 02, जमुई में 11, जहांनाबाद में 35, कैमूर (भबुआ) में 06, कटिहार में 33, खगिड़या में 09, किशनगंज में 13, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 34, मुंगेर में 04, मुजफ्फरपुर में 75, नालंदा में 34, नवादा में 08, पटना में 225, पूर्णियां में 36, रोतास में 44, सहरहसा में 65, समस्तीपुर में 34, सारण (छपरा) में 27, शिवहर में 20, सीतामढ़ी में 29, सिवान में 18, सुपौल में 28, वैशाली (हाजीपुर) में 21 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामन आये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS