पुलिस के सामने ही एटीएम मशीन को उखाड़कर चलते बने चोर, मामले को जानकर हर कोई रह गया दंग

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से सामने आई एटीएम चोरी की वारदात ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़ा कर दिया है। यह चौंकाने वाला केस पटना के दानापुर क्षेत्र से सामने आया है। यहां चोर फुलवारीशरीफ में पुलिसकर्मियों के सामने से ही एटीएम (ATM) मशीन उखाड़ चलते बने। इशोपुर नहर के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को चोरों द्वारा निशाना बनाया गया। साथ ये चोर पूरी सफाई के साथ एटीएम मशीन ही लेकर भाग निकले।
चौंकाने वाली ये वारदात बुधवार रात की बताई गई है। हैरान करने वाली बात ये रही कि मौके से चंद कदमों की दूरी पर ही फुलवारीशरीफ पुलिस के दो कर्मी उपस्थित थे। जो वहां ड्यूटी पर तैनात थे। दोनों पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों ने जानकारी भी दी कि चोर एटीएम मशीन उखाड़कर ले जा रहे हैं। पर पुलिसकर्मियों ने लोगों की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं अब फुलवारीशरीफ एटीएम मशीन चोरी के मामले की तफ्तीश में जुट गई है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार चोरों ने एटीएम चोरी की वारदात को बुधवार की रात में करीब 1:30 बजे अंजाम दिया।
घटनास्थल के पास ही उर्स मेला लगा हुआ था। इस वजह से मौके पर चहल-पहल भी थी। इसके बाद भी चोरों ने इतना दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। चोर एटीएम के भीतर दाखिल हुए व पूरी एटीएम मशीन को ही उखाड़कर अपनी स्कॉर्पियो कार में लादकर चलते बने। निकट में ड्यूटी पर तैनात दोनों पुलिसकर्मियों ने पैदल थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ये दोनों पुलिसकर्मी तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी मोबाइल से दे देते तो पुलिस इन चोरों को घेराबंदी करके दबोचने में सफल हो जाती। अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि चोरी कर ली गई एटीएम मशीन में कैश कितना था। पर ये भी सामने आया है कि उक्त एटीएम मशीन में लाखों रुपये कैश मौजूद था। वैसे पटना पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS