National Highway पर हाईस्पीड में घर में घुसी कार, बुजुर्ग समेत तीन की मौत, 4 घायल

National Highway पर हाईस्पीड में घर में घुसी कार, बुजुर्ग समेत तीन की मौत, 4 घायल
X
बिहार के चौतरवा स्थित एनएच 727 पर सड़क हादसा हो गया। हाईस्पीड में एक कार घर में घुस गई। कार ने घटना में एक बुजुर्ग और 8 बच्चों को कुचल दिया। इस घटना में तीन की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई। घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के चौतरवा स्थित एनएच 727 पर सड़क हादसा हो गया। हाईस्पीड में एक कार घर में घुस गई। कार ने घटना में एक बुजुर्ग और 8 बच्चों को कुचल दिया। इस घटना में तीन की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई। घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने सभी की हालत को गंभीर देखते हुए बेतिया अस्पताल में लिए रेफर कर दिया गया।

वहीं, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। यहां उन्होंने आरोपी ड्राईवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि, एक कार हाईवे से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार से ड्राईवर का नियत्रंण हट गया। जिसके बाद कार एक घर में जा घुसी। घटना में 9 लोगों को चोटें आई है। सूचना मिलने पर आस—पास के लोगों की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने 7 वर्षीय करिश्मा, 8 वर्षीय नीरज और एक अन्य को मृत घोषित कर दिया। इनके अलावा 6 वर्षीय नीतीश, 4 वर्षीय प्रियंका, डेढ़ वर्षीय गौरी, 8 वर्षीय सोहन घायल हो गए। दो अन्य को मामूली चोटें आई है।

उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उपचार के​ लिए बेतिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची चौतरवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले वाहन सवार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कार के ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

Tags

Next Story