गंगा नदी में डूबकी लगा रहे 3 दोस्तों को सेल्फी लेना जान पर पड़ा भारी, तलाश में जुटी NDRF की टीम

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) जिले में तीन दोस्तों को गंगा (The Ganges) नदी पर मस्ती करना काफी महंगा पड़ गया है। इसी दौरान ये ये तीनों लड़के गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गए (drowned in the Ganges)। यह दर्दनाक हादसा रविवार की दोपहर में चौक थाना इलाके के कंगनघाट पर घटा। रविवार की दोपहर में बाइपास थाना इलाके के बेगमपुर पारपोखरा निवासी छह मित्र गंगा नदी में स्नान करने के लिए कंगन घाट गए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही चौक थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कंगन घाट पहुंची। जहां पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने मिलकर तीनों लड़कों की काफी तलाश की। लेकिन रविवर की देर शाम तक तीनों किशोरों का गंगा में पता नहीं चल सका।
जानकारी के अनुसार पुलिस और (NDRF Team) एसडीआरएफ की टीम सोमवार को भी गंगा नदी में तीनों लड़कों की खोज करेंगी। बताया गया है कि बाइपास थाना इलाके के बेगमपुर पारपोखरा के रहने वाले करीब आधा दर्जन से ज्यादा दोस्त गंगा नदी में स्नान के लिए कंगन घाट पहुंचे हुए थे। यहां पहले से उपस्थित लोगों ने बताया कि ये सभी किशोर कंगन घाट की सीढ़ियों पर उछलकूद कर स्नान कर रहे थे। ये लड़के कभी वीडियो (Video) बना रहे थे तो कभी अपनी सेल्फी (selfie) ले रहे थे। इस बच्चों को ऐसा करने से कई बार रोका भी गया। लेकिन वो नहीं माने। इसी दौरान इनमें से तीन लड़कों का पैर फिसल गया व साथ ही ये तीनों लड़के गंगा नदी की तेज धार में बहने लगे। तुरंत हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई। बच्चों के गंगा में डूब जाने की जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत दौड़कर कंगन घाट पहुंचे।
परिवार के लोगों के अनुसार बेगमपुर, पारपोखरा के रिशु कुमार, रितिक कुमार, आदित्य कुमार, गणेश कुमार, अमित कुमार और राहुल कुमार गंगा नदी में स्नान के लिए कंगन घाट आए हुए थे। वहीं मौजूद लोगों के अनुसार यहां पर ये सभी लड़के उछलकूद करते हुए स्नान कर रहे थे। साथ ही सेल्फी भी ले रहे थे। इस वक्त ये सभी लड़के लापरवाह भी दिख रहे थे।
तीन लड़कों ने मान ली थी स्थानीय लोगों की बात
बताया जा रहा है कि कंगन घाट पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने सभी लड़कों को डांटा भी था, सभी लड़कों ने तो बात नहीं मानी, लेकिन उसमें से तीन लड़कों राहुल कुमार 15 साल, गणेश कुमार 15 साल और रिशु कुमार 16 साल ने बात नहीं मानी और गंगा नदी में मस्ती करते रहे। उनकी यही लापरवाही उन पर ही भारी पड़ गई व ये तीनों लड़के गंगा की तेज धार में बह गए। मामले की जानकारी चौक पुलिस को दी गई। वहीं स्थानीय लोगों की डांट से रितिक, आदित्य और अमित गंगा से बाहर आ गए थे। इससे इन तीन लड़के बच गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS