बिहार में हुए भीषण हादसे में 2 नाबालिग समेत तीन की हुई मौत, गुस्साई भीड़ ने रोड जाम कर पुलिस पर किया पथराव

बिहार में हुए भीषण हादसे में 2 नाबालिग समेत तीन की हुई मौत, गुस्साई भीड़ ने रोड जाम कर पुलिस पर किया पथराव
X
बिहार के दानापुर एरिया के बिहटा थाना एरिया में हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। तीनों एक ही गांव के रहने वाले है। सभी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी टैंकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची भीड़ ने जाम लगा दिया और जमकर वाहनों में तोड़फोड़ की।

बिहार(Bihar) के दानापुर एरिया के बिहटा थाना एरिया में हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। तीनों एक ही गांव के रहने वाले है। सभी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी टैंकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची भीड़ ने जाम लगा दिया और जमकर वाहनों में तोड़फोड़ की। गुस्साई भीड़ ने पथराव कर कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा—बुझाकर दोनों को शांत कराया।

जनकारी के अनुसार, बिहटा थाना एरिया के राजपुर गांव के रहने वाले तीन युवकों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बताया गया है कि दिलावरपुर गांव के पास टैंकर ने टर्न लिया। तभी बाइक सवार तीनों युवक उसकी चपेट में आ गए। तीनों को टैंकर ने कुचल दिया। घटना में राजपुर गांव निवासी विक्की कुमार 18 साल, कुणाल कुमार 17 साल, अंकित कुमार 14 साल की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर आस—पास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं परिजन भी पहुंच गए। बताया गया है कि आक्रोशित लोगों ने पहले तो रोड पर जाम लगा दिया।

उसके बाद हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह परिजनों को शांत कराने का प्रयास कर रही पुलिस(Police) पर गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत करा दिया और समझ—बुझाकर तीनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




Tags

Next Story