तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से सवारी भरे ऑटो के उड़े परखच्चे, 3 लोगों की मौके पर हुई मौत 7 की हालत गंभीर

बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagaria) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारी दी। जिससे ऑटो सवार 10 लोगों को गंभीर चाटें आईं। इस दौरान ट्रक से कुचलकर तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शुक्रवार की देर रात में महेशखूंट थाना इलाके में यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। जानकारी के अनुसार महेशखूंट निवासी एक परिवार के 10 लोग विजयादशमी का मेला देखकर ऑटो से वापास अपने घर महेशखूंट लौट रहे थे। इस बीच महेशखूंट थाना के हरंगी टोल के निकट एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के दौरान ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से ऑटो में फंसे सभी घायलों को निकाला गया। सभी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। जिनकी उपचार के दौरान शनिवार की सुबह में अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों में दो पुरंष और एक महिला शामिल है। हादसे में घायल हुए सात लोगों का उपचार अभी भी खगड़िया के सदर अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस (Police) ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। महेशखूंट पंचायत के जनप्रतिनिधि महेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि सड़क हादसे में गौछारी के रहने वाले स्व. सत्यनारायण चौरसिया के दो पोते दर्शित उम्र 2 वर्ष, अनिकेत कुमार 17 वर्ष और एक इसी परिवार की महिला सुधा देवी की मौत हो गई है। इस सड़क हादसे के बाद से पूरे परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है। जनप्रतिनिधि ने अनुसार ये सभी लोग महेशखूंट में विजयादशमी का मेला देखने के लिए गए हुए थे। इसके बाद सभी लोग ऑटो को रिजर्व कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह भीषण सड़क हादसा हो गया।
दूसरी ओर एनएच 31 पर लगातार ऑटो से हो रही सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोगों ने रात के वक्त एनएच पर ऑटो परिचालन पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई है। युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी का कहना है कि रात के समय में नेशनल हाइवे पर ट्रक काफी तेज गति से चलते हैं, इस वजह से सबसे ज्यादा ऑटो की हादसे की शिकार होते हैं। इन हालातों के बीच रात के वक्त एनएच पर ऑटो परिचालन पर सरकार और जिला प्रशासन को रोक लगा देनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS